कैबिनेट की अहम बैठक में एक्सपोर्टर्स को बड़ी राहत देने पर विचार
कैबिनेट की बैठक में नेशनल हेल्थ एजेंसी के रि-स्ट्रक्चरिंग पर भी फैसला लिया जा सकता है.
नई दिल्ली: आज कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. खबर है कि इस बैठक में एक्सपोर्टर्स को बहुत बड़ी राहत दी जा सकती है. राहत के तौर पर ब्याज पर सब्सिडी का दायरा बढ़ सकता है. साथ ही मर्चेंट एक्सपोर्टर को भी इसमें शामिल किया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में नेशनल हेल्थ एजेंसी के रि-स्ट्रक्चरिंग पर भी फैसला लिया जा सकता है. इसे नेशनल हेल्थ अथॉरिटी का दर्जा दिए जाने की तैयारी है. इस फैसले के बाद अथॉरिटी को ज्यादा अधिकार मिलेंगे.
वर्तमान में इंटरेस्ट इक्वलाइजेशन स्कीम के तहत 3 फीसदी इंटरेस्ट सब्सिडी का फायदा केवल छोटे एक्सपोर्ट्स को मिलता है. अगर नियम में बदलाव होगा तो बड़े एक्सपोर्टर्स को भी इसका फायदा मिलेगा. अगर कैबिनेट की बैठक में मर्चेंट एक्सपोर्टर्स को सब्सिडी देने का फैसला लिया जाता है तो उन कंपनियों को फायदा मिलेगा जो ऑटो कंपोनेंट या एग्रीकल्चर कंपोनेंट एक्सपोर्ट करती हैं.