मोदी इफैक्ट! शेयर बाजारों में विदेशी निवेश एक लाख करोड़ रुपए के पार
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ते हुए नई ऊंचाई को छू रहा है। मोदी सरकार के सकारात्मक कदमों के चलते विदेशी निवेशकों ने मौजूदा कैलेंडर वर्ष में अब तक देश के शेयर बाजारों में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ते हुए नई ऊंचाई को छू रहा है। मोदी सरकार के सकारात्मक कदमों के चलते विदेशी निवेशकों ने मौजूदा कैलेंडर वर्ष में अब तक देश के शेयर बाजारों में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।
बाजार एक्सपर्ट का भी कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद सुधरने, केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को स्पष्ट बहुमत तथा नई सरकार के विभिन्न सुधारात्मक कदमों का विदेशी निवेशकों पर सकारात्मक असर पड़ा है। इन निवेशकों में विदेशी संस्थागत निवेशक, उप-खाते तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शामिल हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है यह लगातार तीसरा साल है जबकि इक्विटी बाजार में विदेशी निवेश एक लाख करोड़ रुपए के स्तर से अधिक रहा है।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने इस साल अब तक 9.60 लाख करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे हैं जबकि इस दौरान उन्होंने 8.6 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की है। इस तरह से वे एक लाख करोड़ रुपए (16.57 अरब डॉलर) के शुद्ध निवेशक रहे हैं। इस निवेश में इस महीने में अब तक 4,032 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश भी शामिल है।