Moody Ratings: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बाजार मूल्यांकन में गिरावट के बाद अडानी ग्रुप की चार कंपनियों को बड़ा झटका द‍िया है. मूडीज की तरफ से अडानी ग्रुप की चार कंपन‍ियों के आउटलुक को स्‍टेबल से बदलकर न‍िगेट‍िव कर द‍िया गया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर मूल्य में भारी गिरावट आई है. मूडीज की तरफ से एक बयान में कहा गया क‍ि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड का आउटलुक न‍िगेट‍िकर द‍िया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट कैप 100 अरब डॉलर घट गया
मूडीज ने कहा, 'हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद अडानी ग्रुप से जुड़ी कंपन‍ियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है. इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर घट चुका है. मूडीज ने कहा कि उसने अडानी ग्रुप की आठ कंपनियों की साख (रेटिंग) की पुष्टि की है.


चार कंपनियों की साख को बढ़ने की संभावना नहीं
हालांकि, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन लि. (APSEZ) और अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल की रेटिंग को ‘स्थिर’ पर कायम रखा गया है. अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्टेक्टिड ग्रुप (AZEL RG-2) और अडाणी ट्रांसमिशन रेस्ट्रेक्टेड ग्रुप 1 (ATL RG 1) के परिदृश्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मूडीज ने स्पष्ट किया है कि न‍िगेट‍िव रैंक‍िंग की वजह से निकट भविष्य में इन चार कंपनियों की साख को बढ़ाने की संभावना नहीं है. (Input: PTI)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं