Motisons Jewellers Share Price: अगर आपने मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ (IPO) में न‍िवेश क‍िया है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों ने मंगलवार को दलाल स्‍ट्रीट पर मजबूत शुरुआत की. ज्‍वैलरी मेक‍िंग फर्म का शेयर एनएसई पर 98 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 109 रुपये और बीएसई पर 89 परसेंट के प्रीम‍ियम के साथ 103.90 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ. आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये रखा गया था. हालांक‍ि ल‍िस्‍ट‍िंग ग्रे मार्केट की उम्‍मीद के अनुसार नहीं रही. ग्रे मार्केट को देखकर इस शेयर के 125-130 प्रतिशत के प्रीम‍ियम पर ल‍िस्‍ट होने की उम्‍मीद की जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ का प्राइस बैंड 52-55 रुपये


मोतीसंस ज्वैलर्स ने आईपीओ को 52-55 रुपये के प्राइस बैंड पर बेचा था. इसका लॉट साइज 250 शेयर का था. आईपीओ 18 से 20 दिसंबर तक खुला रहा था. ज्‍वैलर ने अपनी शुरुआती पेशकश से 151 करोड़ रुपये से ज्‍यादा पैसा इकट्ठा क‍िया है, ज‍िसमें 2,74,71,000 नए शेयर की बिक्री शामिल थी. न‍िवेशकों की तरफ से आईपीओ में जबरदस्‍त रुझान द‍िखाया गया और इसे 159.61 गुना सब्सक्राइब किया गया. तीन दिन चली बोली प्रक्रिया के दौरान र‍िटेल निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा 122.28 गुना सब्सक्राइब हुआ.


शेयर का हाल
मंगलवार सुबह बीएसई पर 103.90 रुपये पर ओपन होने वाले मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर में कारोबारी सत्र के दौरान ग‍िरावट देखी गई. दोपहर करीब 1 बजे शेयर ढाई प्रत‍िशत टूटकर 101.50 रुपये पर देखा गया. इसी तरह सुबह के समय यह न‍िफ्टी पर 109 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ था. लगभग 1 बजे यह साढ़े पांच रुपये टूटकर 103.55 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. ज‍िन न‍िवेशकों को आईपीओ अलॉट हुए हैं उनमें मुनाफावसूली के चलते यह ग‍िरावट देखी जा रही है.


कंपनी के बारे में
मोतीसंस ज्वैलर्स की शुरुआत अक्टूबर 1997 में हुई थी. मोतीसंस ज्वैलर्स सोने, हीरे और कुंदन की ज्‍वैलरी के साथ अलग-अलग सेग्‍मेंट की प्रीम‍ियम ज्‍वैलरी की ब‍िक्री करता है. कंपनी की तरफ से अलग-अलग कैटेगरी में ट्रेड‍िशनल, मॉडर्न और कॉम्‍ब‍िनेशन डिजाइन वाली ज्‍वैलरी की ब‍िक्री होती है. कंपनी का प्रमुख स्टोर जयपुर में है.