Reliance Jio Q4 Results: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित हो गए हैं. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. Q4FY24 में जियो के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 5337 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो की धन धना धन कमाई 


 देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 5337 करोड़ रुपये रहा.  कंपनी का ऑपरेशंस इनकम चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये रही. रिलायंस जियो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 13.16 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा , जो इससे वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 4,716 करोड़ रुपये था. 


 EBITDA 11 फीसदी बढ़ा 


रिलायंस जियो का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में साल दर साल के आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 13612 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 13277 करोड़ रुपए था.  जियो का एबिटडा मार्जिन देखें तो दिसंबर तिमाही के मुकाबले यह 52.3 फीसदी से बढ़कर 52.4 फीसदी पर पहुंच गया. दिसंबर तिमाही में एबिटडा 13277 करोड़ रुपये था, जो मार्च तिमाही में 13612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं एक साल पहले समान तिमाही में यह 12210 करोड़ रुपये पर था.