Reliance Industries Market Cap: गौतम अडानी के बाद मुकेश अंबानी ने भी दुन‍ियाभर के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में भारी छलांग लगाई है. अडानी की साल के शुरुआती 10 से 12 द‍िन में ही 11.9 अरब डॉलर की संपत्‍त‍ि बढ़ गई है. इसके साथ ही उनकी संपत्‍त‍ि बढ़कर 96.2 अरब डॉलर हो गई है. अब गुरुवार को र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाले अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में शामिल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

105.1 बिलियन डॉलर की संपत्‍त‍ि
फोर्ब्स रियल-टाइम ब‍िलेन‍ियर्स ल‍िस्‍ट के आंकड़ों के अनुसार र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन और एमडी की कुल संपत्ति बढ़कर 105.1 बिलियन डॉलर हो गई. फोर्ब्‍स की अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में वह 11वें नंबर पर हैं. इसी तरह ब्‍लूमबर्ग ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स में वह 12वें नंबर पर हैं और यहां उनकी संपत्‍त‍ि 102 ब‍िल‍ियन डॉलर आंकी गई है. फोर्ब्स की ल‍िस्‍ट में 100 अरब डॉलर वाले क्लब में केवल 12 अरबपति हैं. पिछले दो कारोबारी सत्र की बात करें तो र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में 5.4% की बढ़ोतरी के बीच अंबानी की संपत्ति में उछाल आया है.


ज‍ियो फाइनेंश‍ियल के शेयर में भी तेजी
गुरुवार को आरआईएल के शेयर के 2,724.95 रुपये का नया हाई छूने के बाद बीएसई पर शेयर 2.6% बढ़कर 2,718.40 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में शुक्रवार सुबह भी तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप चढ़कर 18 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. पिछले साल, ग्रुप की तरफ से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) को शेयर बाजार में अलग से ल‍िस्‍ट क‍िया गया था. आरआईएल के शेयर के साथ ज‍ियो फाइनेंश‍ियल के शेयर में भी तेजी देखी जा रही है. अंबानी की बाकी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी है.


दुन‍िया के सबसे बड़े अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट
इससे पहले मुकेश अंबाबनी ने 2021 में 100 बिलियन डॉलर के क्लब में एंट्री की थी. बाद में वह इस ल‍िस्‍ट से बाहर हो गए. गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की ल‍िस्‍ट में फोर्ब्‍स के अनुसार 16वें पायदान पर हैं. एलन मस्क 240.9 बिलियन की संपत्ति के साथ ल‍िस्‍ट में सबसे ऊपर हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट (183 अरब डॉलर), जेफ बेजोस (177.4 अरब डॉलर), लैरी एल‍िसन  (133.6 ब‍िल‍ियन डॉलर) और मार्क जुकरबर्क (130.6 ब‍िल‍ियन डॉलर) हैं.