नई दिल्ली: Multibagger stock 2021: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिखता रहता है. इस बाजार में कोई निवेशक रातोंरात लखपति बन जाता है और कोई सड़क पर भी आ जाता है. हाई रिस्क का ये बाजार एक बार फिर उछला है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी करते हुए ब्याज दरों को बिना बदलाव के बरकरार रखा है और इसके चलते शेयर बाजार में तुरंत ही बड़ा उछाल दिखने लगा.


आज ये शेयर हैं टॉप पर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सेंसेक्स 809.07 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के बाद 58,442.72 पर ट्रेड कर रहा है. आज 50 शेयरों वाले निफ्टी में विप्रो ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 2.56 फीसदी की तेजी के साथ सबसे बड़ा गेनर रहा. ओएनजीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी दिख रही है.


ये भी पढ़ें- नए साल पर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सैलरी बढ़ने के साथ हो सकते हैं ये बड़े ऐलान


15 मिनट में शेयर ने दिए 2.75 लाख करोड़


वहीं अगर गिरावट की बात करें तो HDFC लाइफ इंश्योरेंस में 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है. आपको बता दें कि आज के उछाल के बीच सेंसेक्स निफ्टी इक्विटी निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई. निवेशकों ने सिर्फ 15 मिनट के भीतर ही 2.75 लाख करोड़ रुपये कमा लिए. आपको बता दें कि बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों के मार्केट कैप में उनकी संपत्ति 263 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई.


बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी 


दरअसल, रिजर्व बैंक की पॉलिसी से बैंकिंग सेक्टर में अच्छा ग्रोथ बना हुआ है. आज की मीटिंग में आरबीआई ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखने का ऐलान किया. इसके बाद बैंक निफ्टी 536.40 अंक यानी करीब डेढ़ फीसदी की बढ़त के बाद 37,154.80 पर ट्रेंड कर रहा है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें