Multibagger Stock: 5 साल में बना दिया करोड़पति... कभी टॉफी के भाव मिलता था स्टॉक, आज कीमत 379 पर
Multibagger penny stocks for 2024: इस शेयर का नाम Hazoor Multi Projects है. हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर ने निवेशकों को 33,000 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके पास में 3.36 करोड़ रुपये होते.
Multibagger Stocks For 2024: स्मॉल कैप शेयरों (small-cap stock) में लगातार तेजी जारी है. बढ़ते बाजार में जिन भी निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में स्मॉलकैप शेयरों को जोड़ रखा है उनका मुनाफा इस समय बंपर है. आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसमें अगर आपने 5 साल पहले पैसा लगा दिया होता तो आज की तारीख में आप पक्का करोड़पति बन गए होते.
इस शेयर का नाम Hazoor Multi Projects है. हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर ने निवेशकों को 33,000 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले इस स्टॉक की कीमत 1.13 रुपये थी यानी एक टॉफी के रेट में आपको यह शेयर मिल जाता. वहीं, आज की तारीख में इस शेयर की कीमत 379.70 रुपये है.
अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके पास में 3.36 करोड़ रुपये होते... जी हां सिर्फ 5 सालों में ही आप करोड़पति बन जाते.
31 जनवरी से लगातार लग रहा अपर सर्किट
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर की कीमतों में 31 जनवरी 2024 से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है. 31 जनवरी को 5 फीसदी के अपर सर्किट को छूने के बाद से स्मॉल-कैप शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं.
आज भी शेयरों में लगा 5 फीसदी का अपर सर्किट
आज के कारोबार के दौरान हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. आज की 5 फीसदी की तेजी के बाद कंपनी का शेयर 379.70 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी का स्टॉक 15.76 फीसदी यानी 51.70 रुपये बढ़ा है.
6 महीने में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
अगर पिछले 6 महीने का चार्ट देखेंगे तो इस अवधि में कंपनी का शेयर 201.11 फीसदी बढ़ा है. 7 अगस्त 2023 को इस शेयर की कीमत 126 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, 6 महीने में स्टॉक में 253.60 रुपये की बढ़त देखने को मिली है.
5 सालों में दिया 33,500 फीसदी का रिटर्न
पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 103.50 से बढ़कर ₹380 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जो इस समय में लगभग 267.39 प्रफीसदीतिशत है. हालांकि, पिछले पांच सालों में, इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने एक पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर पेनी स्टॉक तक का सफर तय किया है. पिछले पांच सालों में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 33,500 फीसदी का रिटर्न दिया है.
1 साल में 3 गुने से ज्यादा बढ़ा पैसा
अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा आज 3 लाख में बदल गया होता. वहीं, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा 3.65 लाख होता.
5 साल में 1 लाख का 3.36 करोड़
इसके अलावा अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 5 साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा सिर्फ 5 साल में 3.36 करोड़ हो गया होता. बशर्ते निवेशक को लगातार इस स्टॉक में निवेश बनाए रखना होता.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)