Multibagger Stock: कभी 50 रुपये में भी महंगा लग रहा था ये स्टॉक, अब पहुंचा 5000 के पार, निवेशक मालामाल
Share Price: शेयर बाजार में कोई न कोई शेयर ऐसा जरूर मिल जाएगा, जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को दमदार रिर्टन दिया हो. ऐसे शेयर में आईटी सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी का शेयर भी शामिल है.
Stock Market: शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. वहीं कई ऐसे शेयर भी हैं जिन्होंने निवेशकों को कम समय में ही बंपर रिटर्न कमा कर दिए हैं. शेयर बाजार में मौजूद सेक्टर में कई ऐसे सेक्टर हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में दमदार प्रदर्शन किया है. इनमें से एक आईटी सेक्टर भी शामिल है. आईटी सेक्टर (IT Sector) ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट भी आने वाले सालों में आईटी सेक्टर की और ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं इनमें एक शेयर ऐसा भी जिसने निवेशकों को काफी ज्यादा मुनाफा कमाकर दिया है.
इस शेयर ने दिखाई ग्रोथ
माइंडट्री (MindTree Ltd) आईटी सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी है. इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. फिलहाल इस शेयर में थोड़ा करेक्शन देखने को मिल रहा है. हालांकि इसके बावजूद निवेशक इस शेयर में बने हुए हैं. माइंडट्री का ये शेयर फिलहाल 3 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ये शेयर 300 रुपये का भी नहीं था.
5000 रुपये के पार हुआ शेयर
एक वक्त था जब ये शेयर 50 रुपये से भी कम दाम में मिल रहा था. 13 मार्च 2009 को इस शेयर की कीमत 47.50 रुपये थी. हालांकि 12-13 सालों में ही इस शेयर ने ऐसी ग्रोथ दिखाई की अब ये शेयर काफी महंगा लगने लगा है. साल 2014 में ये शेयर 500 रुपये के पार पहुंच गया था. वहीं नवंबर 2021 में ये शेयर पहली बार 5000 रुपये के भी पार चला गया.
इतना है 52 वीक हाई
MindTree के शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 5060 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 2649.20 रुपये है. फिलहाल एनएसई पर माइंडट्री का शुक्रवार 9 अगस्त 2022 को क्लोजिंग भाव 3309 रुपये रहा है.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर