Multibagger Stocks: इन शेयरों ने निवेशकों को बनाया अमीर, कई गुना किया पैसा, इस साल 5 रुपये थी कीमत लेकिन अब...
Share Market: शेयर बाजार में फायदा और नुकसान चलता रहता है. शेयर बाजार काफी जोखिम से भरा निवेश का माध्यम भी माना जाता है. हालांकि यहां लोगों के पैसे कुछ दिनों में ही डबल होते हुए भी देखा गया है.
Share Price: शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इन शेयरों की मदद से निवेशक भी मालामाल हो गए हैं. वहीं शेयर बाजार में मुनाफा और घाटा चलता रहता है. ऐसे में लंबे समय के लिए निवेश करने के तरीके को प्राथमिकता देने की सलाह भी दी जाती है. वहीं बाजार में कई ऐसे शेयर भी हैं जिन्होंने इसी साल 2022 में निवेशकों को बढ़िया मुनाफा दिया है. इनमें कई शेयर शामिल हैं, जो साल की शुरुआत में 5 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे थे लेकिन अब इनकी कीमत काफी ज्यादा हो चुकी है. आइए जानते हैं.
Kaiser Corporation
इस शेयर ने इस साल निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. इस साल 3 जनवरी को इस शेयर की कीमत 2.92 रुपये थी. इसके बाद शेयर ने 29 अप्रैल को 130.55 रुपये का हाई लगाया है. वहीं फिलहाल इस शेयर की कीमत 83.60 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 0.38 रुपये है.
Gallop Enterprises
14 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत 4.78 रुपये थी. इसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली. ये शेयर 112.65 रुपये का 52 वीक हाई लगा चुका है. वहीं शेयर का 52 वीक लो प्राइज 4.35 रुपये है. फिलहाल शेयर 70.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Hemang Resources
3 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत 3.12 रुपये थी. इसके बाद इस शेयर में एक तरफा तेजी देखी गई. 5 मई को इस शेयर ने 76.05 का हाई लगाया. वहीं इस शेयर का 52 वीक लो प्राइज 2.90 रुपये है. फिलहाल इस शेयर में गिरावट देखने को मिली है और अब 37 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Mid India Industries
तीन जनवरी 2022 को ये शेयर 3.36 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद मई के महीने में इस शेयर ने 46.45 रुपये का 52 वीक हाई लगाया. इस शेयर का 52 वीक लो प्राइज 2.89 रुपये है. वहीं फिलहाल ये शेयर 22.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Alliance Integrated Metaliks
इस साल 3 जनवरी को इस शेयर का दाम 2.84 रुपया था. इसके बाद से ही शेयर लगातार ऊपर की ओर बढ़ा. अप्रैल के महीने तक शेयर 37.80 रुपये का 52 वीक हाई भी लगा चुका था. इस शेयर का 52 वीक लो प्राइज 1.94 रुपये है. फिलहाल शेयर 25.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर