नई दिल्ली/ मुंबई : यदि आप भी आमतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सामान ऑर्डर करने के बाद और ही कुछ डिलीवर होने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं. ताजा मामला मुंबई का है. यहां पर एक शख्स ने 55 हजार रुपए की कीमत वाले आईफोन (iphone 8) को ऑनलाइन ऑर्डर किया था और उसे डिलीवरी में मिला 50 रुपये की साबुन की टिकिया. शख्स ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. कंपनी ने भी इस मामले की जांच करने की बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट के खिलाफ दर्ज कराया केस
मुंबई में रहने वाले 26 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने प्रमुख ऑनलाइन विक्रेता कंपनी फ्लिपकार्ट (flipkart) पर आई-फोन-8 (iphone 8) की जगह एक डिटर्जेंट बार डिलिवर करने का आरोप लगाया है. आईफोन ऑर्डर करने वाले शख्स का कहना है कि उसने ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए आईफोन का ऑर्डर किया था और उसने इसका भुगतान भी किया था. इस घटना के बाद शख्स ने मुंबई के बायकुला पुलिस स्टेशन में फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.


यह भी पढ़ें : बजट में रेलवे के लिए हुई ये बड़ी घोषणाएं, आपको होगा ये फायदा


55 हजार का भुगतान किया था
शिकायतकर्ता तबरेज मेहबूब नगराली ने कहा कि उसने इसके शॉपिंग पोर्टल पर आईफोन-8 (iphone 8) का ऑर्डर किया था और इसके लिए उसने पूरे 55,000 रुपए का भुगतान किया था. उसने आरोप लगाया कि 22 जनवरी को नवी मुंबई के पास पनवेल में उसके घर पर एक पैकेट डिलिवर किया गया जिसमें से मोबाइल फोन की जगह एक डिटर्जेंट बार निकला. इसे खोलकर देखने के बाद वह भौचक्का रह गया. इसके बाद उसने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.


धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया
बायकुला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश शिंगटे ने बताया कि नगराली ने शिकायत दर्ज कराई है. फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी इस घटना की जांच कर रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें उपभोक्ता को ऑर्डर किए गए सामान से अलग सामान ही डिलीवर हुआ है.


परेशान न हो, 80 सी के अलावा इस तरह भी बचा सकते हैं इनकम टैक्‍स


गौरलब है कि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. ऑनलाइन शॉपिंग करने से एक तरफ जहां लोग सुविधाजनक महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग धोखाधड़ी का भी शिकार हो रहे हैं. ऐसी भी शिकायते पहले आ चुकी हैं कि स्मार्टफोन ऑर्डर करने पर टूटा हुआ फोन डिलीवर किया गया.


(इनपुट एजेंसी से भी)


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें