नई दिल्ली : अगर आप भी कुछ नया सोच सकते हैं या फिर आपके अंदर कुछ नया करने का जुनून हैं तो मोदी सरकार आपके लिए एक अच्छा मौका लेकर आई है. देश में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. लेकिन सरकार बुलेट ट्रेन को एक अलग पहचान और नाम देना चाहती है. ऐसे में मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSRCL) ने एक नेशनल राष्ट्रीय कॉम्पटीशन की घोषणा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
इस प्रतियोगिता के तहत आपको बुलेट ट्रेन का नाम बताना होगा और एक मैस्कॉट डिजायन करना होगा. विजेता को सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता के लिए आप 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. प्रतियोगिता के बारे में घोषणा करते हुए NHSRCL ने बताया, 'मैस्कॉट अच्छी तरह डिजाइन किया हुआ कैरेक्टर होना चाहिए, जो NHSRCL के वैल्यू सिस्टम में बढ़ावा कर सके और जो लोगों तक अपनी बात पहुंचा सके.



मैस्कॉट डिजायन के लिए पुरस्कार
मैस्कॉट डिजायन प्रतियोगिता के विजेता को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रत्येक सांत्वना पुरस्कार के लिए 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. वहीं ट्रेन के नाम के लिए विजेता प्रतिभागी को 50 हजार रुपये नकद और पांच सात्वना पुरस्कार के तौर पर 5-5 हजार रुपये दिए जाएंगे.