Namo Bharat Train: आगामी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा के मद्देनजर रविवार (16 जून) को सुबह 6 से रात 10 बजे तक नमो भारत ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. एक बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है. बयान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के आसपास स्थित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से सेवाएं शुरू करने का फैसला क‍िया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी नमो भारत ट्रेनें साहिबाबाद से गाजियाबाद के मोदी नगर नॉर्थ तक आरआरटीएस कॉरिडोर पर चलती हैं. बयान में कहा गया कि नमो भारत के परिचालन खंड के आसपास कई शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां कई परीक्षार्थी अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जाते हैं. बयान में कहा गया है आमतौर पर रविवार को ट्रेन सेवाएं सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होती हैं। लेकिन आने वाले रविवार को ये सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होंगी.