मुंबई : मुंबई के इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर का नया प्लान तैयार किया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार की मंशा है कि बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) और गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT) का एक्सटेंशन बने. सूत्रों की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. सूत्रों का कहना है कि सरकार चाहती है BKC में बड़े वित्तीय संस्थानों की मौजूदगी नजरअंदाज न हो. राज्य में सरकार बनने के बाद इस बारे में वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त और वाणिज्य मंत्रालय से अधिसूचना के बाद ही दर्जा दिया जाना संभव होगा. BKC के फाइनेंशियल सेंटर के लिए पहले से ही जगह तय हो रखी है. बुलेट ट्रेन के बनने के बाद दोनों सेंटर्स के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. पहले BKC को ही इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर बनाने की योजना थी.