...जब वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, लाइफ में कभी नहीं सोचा था फाइनेंस मिनिस्टर बनूंगी
![...जब वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, लाइफ में कभी नहीं सोचा था फाइनेंस मिनिस्टर बनूंगी ...जब वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, लाइफ में कभी नहीं सोचा था फाइनेंस मिनिस्टर बनूंगी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/10/04/2272299-nirmala-sitharaman5.jpg?itok=HFBdYUyj)
Finance Ministry: सीतारमण ने कहा, `मुश्किल समय में मैं खुद को यह याद दिलाती हूं कि आपको वह ताकत देने के लिए कोई अलौकिक शक्ति है. मैं हमेशा कहती हूं कि आप (भगवान) मुझे यहां तक लाए हैं, कृपया मुझे इस बाधा को दूर करने का रास्ता दिखाएं.`
FM Nirmala Sitharaman: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह देश की वित्त मंत्री बनेंगी. इसके साथ ही उन्होंने थोड़े दार्शनिक अंदाज में कहा कि ‘कुछ असीम कृपा’ सबसे ऊपर होती है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कोयंबटूर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा, 'क्या मैंने देश का वित्त मंत्री बनने के बारे में सोचा था? एकदम नहीं. मेरी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी और फिर भी एक दिन मैं ऐसा करने में सफल रही.'
मैं हमेशा कहती हूं कि भगवान मुझे यहां तक लाए
उन्होंने कहा, 'मैं यहां आध्यात्मिक हो रही हूं. सिर्फ भगवान से प्रार्थना करने के बजाय हमें ईमानदार प्रयास करना चाहिए. लेकिन यह कभी न भूलें कि अनंत कृपा के बिना आप वहां (अपने गंतव्य तक) नहीं पहुंच सकते.’ सीतारमण ने पीएसजी आर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वुमेन में कहा, 'मुश्किल समय में मैं खुद को यह याद दिलाती हूं कि आपको वह ताकत देने के लिए कोई अलौकिक शक्ति है. मैं हमेशा कहती हूं कि आप (भगवान) मुझे यहां तक लाए हैं, कृपया मुझे इस बाधा को दूर करने का रास्ता दिखाएं. मैं यही प्रार्थना करती हूं.'
लाभार्थियों को 3,749 करोड़ रुपये का लोन दिया
इससे पहले वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री ने दिन की शुरुआत में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एक लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3,749 करोड़ रुपये का लोन दिया. बाद में उन्होंने कॉर्पोरेशन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को चंद्रयान -3 रॉकेट के छोटे मॉडल प्रस्तुत किए. कुछ आंकड़े शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि 23,800 लोगों को खुदरा लोन दिया जा रहा है. 2,904 लोगों को मुद्रा योजना के तहत लोन मिलेगा. हम किसानों को फसल के लिए भी लोन दे रहे हैं.