Nitin Gadkari Latest News: अपने काम के ल‍िए पहचाने जाने वाले केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी (Nitin Gadkari) ने प‍िछले द‍िनों ऐसा काम क‍िया क‍ि करोड़ों लोग उनके दीवाने हो गए. यूं तो उनकी फैन फॉलोइंग पहले से ही काफी है लेक‍िन इस बार उन्‍होंने जो न‍िर्णय ल‍िया है वो दूसरे नेताओं के ल‍िए भी म‍िसाल बन गया है. दअसल, उन्‍होंने जुलाई में सोहना हाइवे को ब‍िना उद्घाटन के ही आम जनता के ल‍िए खोल द‍िया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाइवे को ब‍िना उद्घाटन के ही खोला
इस हाइवे से सबसे ज्‍यादा चार पह‍िया वाहन कार आद‍ि गुजरते हैं, ऐसे में कार चलाने ववाले उनके फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अक्‍सर क‍िसी भी स्‍टेट हाइवे या नेशनल हाइवे को औपचार‍िक लोकार्पण के बाद ही जनता के ल‍िए खोला जाता है. लेक‍िन जुलाई की शुरुआत में न‍िति‍न गडकरी में सोहना हाइवे को ब‍िना उद्घाटन के ही आम लोगों के ल‍िए खुलवा द‍िया था. यहां से गुजरने वाले कार चालक उनके कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं.


घंटों का सफर अब 20 म‍िनट में
न‍ित‍िन गडकरी के फीता काटने और नार‍ियल फोड़ने से पहले ही गाड़‍ियों को सोहना हाइवे पर चलने की परम‍िशन देने से यहां से गुजरने वाले काफी खुश हैं. दरअसल, 22 क‍िमी लंबे 6 लेन के हाइवे से 20 म‍िनट का सफर म‍िनटों में पूरा हो पा रहा है. पहले ट्रैफ‍िक के कारण इस सफर को तय करने में एक से ड़ेढ़ घंटा तक लगता था.


कार्यक्रम स्‍थग‍ित होने पर बदला फैसला
प‍िछले द‍िनों सोहना हाइवे का उद्घाटन केंद्रीय सड़क एवं पर‍िवहन मंत्री न‍ितिन गडकरी की तरफ से 11 जुलाई को क‍िया जाना था. लेक‍िन यह कार्यक्रम अंत‍िम समय में स्‍थग‍ित हो गया. इसके बाद गडकरी ने NHAI से कहा कि उद्घाटन की तारीख का इंतजार किए बगैर सड़क को ट्रायल के ल‍िए खोल दिया जाए. गडकरी ने कहा हाइवे को जनता की सहूल‍ियत के ल‍िए तैयार क‍िया गया है. ऐसे में आधिकारिक उद्घाटन के इंतजार में जनता को इसके लाभ से वंचित रखना ठीक नहीं.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर