Airboat in Water: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में होने वाले सड़क हादसों पर गहरी च‍िंता जाह‍िर की. उन्‍होंने कहा क‍ि देशभर में हर साल करीब 1.5 लाख लोगों की जान लेने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है. वह अपने मंत्रालय से जुड़ी परियोजनाओं के मुआयने के लिए जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए थे. यहां उन्‍होंने मीड‍िया से बात करते हुए कहा क‍ि सड़क सुरक्षा एक जरूरी मुद्दा है. इस पर अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए जा रहे
गडकरी ने कहा क‍ि हर साल करीब पांच लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है. गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों के मामले में भारत दुखद रूप से सबसे आगे है और इस स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन अब भी बहुत कुछ करना बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाकर और पानी में एयरबोट चलाकर पेट्रोल और डीजल को देश से निकाल बाहर करना उनका सपना है.


राजनीति से संन्यास पर भी बोले
गडकरी ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की मंशा जताने संबंधी बयान पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं किसानों के लिए कई परियोजनाएं चला रहा हूं जो जैविक खेती, जैव ईंधन, हथकरघा एवं हस्तशिल्प से जुड़ी हुई हैं. मेरे उस बयान को दुर्भाग्य से इस रूप में समझ लिया गया कि मेरी योजना राजनीति से संन्यास लेने की है.'


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|