Nitin Gadkari on Parking Rules: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कार-बाइक वालों के लिए नई घोषणा! सुनकर दंग रह गए लोग
Parking Problem in Delhi: नितिन गडकरी ने कहा था कि सड़कों पर गलत तरीके से खड़े गए किए गए वाहनों के कारण भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. उनकी इस घोषणा को सुनकर हर आदमी हैरान है.
Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कार-बाइक-ऑटो समेत अन्य वाहन ड्राइव करने वालों के लिए ऐसा ऐलान किया है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. गडकरी (Nitin Gadkari) ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या पर यह बात कही थी. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि यदि कोई भी शख्स सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए गए व्हीकल की तस्वीर भेजता है तो उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा सरकार जल्द इस तरह का कानून लाएगी.
घोषणा को सुनकर हर आदमी हैरान
नितिन गडकरी ने कहा था कि सड़कों पर गलत तरीके से खड़े गए किए गए वाहनों के कारण भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. उनकी इस घोषणा को सुनकर हर आदमी हैरान है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, यदि कोई व्यक्ति अपने वाहन को गलत तरीके से पार्क करता है तो उससे इस गलती पर 1,000 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा. यह कानून लागू होने के बाद जाम और सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है.
रोड पर वाहन पार्क करने वाले पर 1,000 रुपये का जुर्माना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए ऐसा कानून लाने पर विचार किया जा रहा है. गडकरी ने कहा, 'मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा.'
गडकरी ने इस पर भी नाराजगी जताई कि लोग घर तो बना लेते हैं लेकिन पार्किंग नहीं बनाते. लोग अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए भी कहा, 'नागपुर में मेरे रसोइये के पास दो सेकंड हैंड व्हीकल हैं. आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं. दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं. हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर