नई दिल्ली : रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी आम्रपाली ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि एचडीएफसी बैंक ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगा.अम्रपाली ग्रुप के चेयरमेन अनिल कुमार शर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि हमने एचडीएफसी बैंक से कोई लोन नहीं लिया है, ऐसे में इस बैंक द्वारा हमारे कारपोरेट ऑफिस की नीलामी का सवाल ही नहीं उठता. साथ ही उन्होंने आम्रपाली ग्रुप पर 19 हजार करोड़ रुपए का कर्ज होने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमने किसी भी अदालत में दिवालिया होने संबंधी याचिका दाखिल नहीं की है. उन्होंने कहा कि हमने सदा ही किफायती दरों वाले घर उपलब्ध कराएं हैं और इस तरह 10000 से अधिक घर बनाकर ग्राहकों को सौंप दिए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING