नई दिल्ली: रेल यात्रा और अधिक सुविधाजनक और जेब के अनुकूल बनाने के लिए भारतीय रेल ने ये पहल की है कि डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से टिकट बुकिंग कराने पर 30 रुपये का सर्विस चार्ज अब नहीं देना होगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह सुविधा 1 जून से ही शुरू हो जाएगी. वर्तमान में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 30 रुपए तक चार्ज लगता है. इससे किराए में 30 रुपये तक कमी होगी। इससे पहले यात्री जो पीआरएस काउंटर से टिकट लेते थे वो कैश देना पसंद करते थे क्योंकि इससे उन्हें कुछ अतिरिक्त पैसे बचाने में मदद मिलती थी। इसके अलावा भारतीय रेल ने 1 जुलाई से अपने मौजूदा नियमों और विनियमों में कई परिवर्तन किए है जिससे लाखों यात्रियों को फायदा होगा।