Tata Group Most Valuable Brand: इंड‍ियन ब्रांड ग्‍लोबल लेवल पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और टाटा ग्रुप इन सभी में सबसे आगे रहा है. एक रिपोर्ट के मुताब‍िक टाटा की ब्रांड वैल्यू 10% बढ़कर 31.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. यह पहला मौका है जब जब किसी भारतीय ग्रुप की ब्रांड वैल्‍यू इस आंकड़े तक पहुंची है. प‍िछले 15 साल से लगातार टाटा ग्रुप के नाम देश के सबसे वैल्‍यूएबल ग्रुप का ख‍िताब है. एक साल पहले यह वैल्‍यूएशन 28.6 अरब डॉलर थी, ज‍िसमें इस बार 10 प्रत‍िशत का इजाफा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 ब्रांड की ल‍िस्‍ट में टाटा 60वें नंबर पर


दावोस की रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप दुनिया के टॉप 100 ब्रांड की ल‍िस्‍ट में 60वें नंबर पर है. टाटा ग्रुप ने AAA- ब्रांड स्‍ट्रेंथ रेट‍िंग को बरकरार रखा है. ग्रुप के चेयरमैन नोएल टाटा हैं और वह टाटा फैम‍िली से आते हैा. वह र‍िश्‍ते में पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के भाई हैं. इसके अलावा इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) सबसे तेजी से बढ़ने वाले इंड‍ियन ब्रांड की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हुई है. कंपनी की ब्रांड वैल्‍यू 36 प्रत‍िशत बढ़कर 13.3 ब‍िल‍ियन डॉलर पर पहुंच गई है. एलआईसी की ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्‍स (BSI) अच्‍छी है और इसकी ग्‍लोबल रैंक‍िंग 88 है.


हेल्‍थ इंश्‍योरेंस ब‍िजनेस शुरू करने से LIC को फायदा
एलआईसी को हेल्‍थ इंश्‍योरेंस ब‍िजनेस शुरू करने के बाद इसका फायदा म‍िला है. देश की आईटी कंपनियां भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. आईटी कंपनी इंफोस‍िस दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. पिछले साल की तुलना में इस कंपनी की वैल्‍यूएशन 15% बढ़कर 16.3 बिलियन डॉलर हो गई है. पिछले पांच साल में अपने कॉम्‍पटीटर के मुकाबले कंपनी ने तेज ग्रोथ दर्ज की है. ग्‍लोबल लेवल पर कंपनी की रैंक 132 है. इंड‍ियन बैंकिंग सेक्‍टर ने भी ग्‍लोबल ल‍िस्‍ट में अपनी जगह बनाई है, आइए देखते हैं-


>> HDFC Bank: 14.2 ब‍िल‍ियन डॉलर
>> SBI: 9.6 ब‍िल‍ियन डॉलर
>> ICICI Bank: 6.4 ब‍िल‍ियन डॉलर
>> Airtel: 7.7 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ एयरटेल ने अपनी स्थिति को बरकरार रखा है.


ऐपल फ‍िर बना नंबर 1
ग्‍लोबल लेवल पर Apple ने 11 प्रत‍िशत की ग्रोथ शो करते हुए 574.5 बिलियन डॉलर के साथ सबसे वैल्‍यूएबल ब्रांड के रूप में अपना नंबर बरकरार रखा है. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट की वैल्‍यूएशन में 35 प्रत‍िशत का इजाफा हुआ है यह 461 ब‍िलियन डॉलर पर पहुंच गई है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहने वाली गूगल 24 प्रत‍िशत की बढ़त के साथ 413 ब‍िलि‍यन डॉलर पर पहुंच गया है.


इस बीच वीचैट (WeChat) ने 95.2 के बीएसआई स्कोर के साथ दुनिया के सबसे मजबूत ब्रांड का खिताब हासिल किया है. आसियान रीजन ने भी अहम प्रगति की, जिसमें ईएंड ने ग्‍लोबल एक्‍सपेंशन और इंटीग्रेटेड ब्रांड स्‍ट्रेटजी से प्रेरित होकर 701% की ग्रोथ दर्ज की है. रिपोर्ट में बताया गया क‍ि ब्रांड वैल्‍यूएशन उस पैसे के बराबर है जो कंपनी को मिलेगा यद‍ि वह किसी और कंपनी को अपने ब्रांड का यूज करने की अनुमति दे.