Bajaj Housing Finance की लिस्टिंग के बाद ओपन हुए इन दो कंपनियों के IPO, पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब, जानिए क्या करती है कंपनी
Northern Arc Capital IPO: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को सोमवार यानी पहले दिन 2.86 गुना सब्सक्राइबर मिले. आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड को भी आईपीओ के पहले दिन 5.79 गुना सब्सक्राइबर्स मिले.
Share Market IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की लिस्टिंग के बाद सोमवार कंपनी के शेयर ने जोरदार शुरुआत की. इस दौरान कंपनी का शेयर 70 रुपये के IPO मूल्य के मुकाबले करीब 136 प्रतिशत के भारी उछाल के साथ बंद हुआ. इसके अलावा शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज दो कंपनियों के IPO ओपन हो गए हैं.
ये दो कंपनियां आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड हैं. इन्वेस्टर्स दोनों IPO के लिए 19 सितंबर शाम 4:50 बजे तक बोली लगा सकेंगे.
कैसा रही नॉर्दर्न आर्क कैपिटल की शुरुआत?
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को सोमवार यानी पहले दिन 2.86 गुना सब्सक्राइबर मिले. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 2,14,78,290 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 6,14,36,709 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड IPO के जरिए 777 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 500 करोड़ के 19,011,407 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी 277 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही है. चेन्नई स्थित कंपनी का 777 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 सितंबर को बंद होगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 249-263 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
क्या करती है नॉर्दर्न आर्क कैपिटल?
इस कंपनी की स्थापना साल 2009 में हुई थी. यह कंपनी खुदरा लोन बांटने का काम करती है. इसका फोकस मुख्यतः माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज पर है. MSME फाइनेंस में 15 साल से तो कंज्यूमर फाइनेंस में 9 साल से यह कंपनी काम कर रही है.
आर्केड डेवलपर्स भी ओवरसब्सक्राइब
आर्केड डेवलपर्स ने 410 करोड़ रुपये के IPO के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड को भी आईपीओ के पहले दिन 5.79 गुना सब्सक्राइबर्स मिले. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,37,75,719 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 13,76,23,090 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए निर्धारित हिस्से को 8.03 गुना सब्सक्राइबर मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा को 7.89 गुना सब्सक्राइबर मिले.
क्या करती है आर्केड डेवलपर्स?
यह एक रियल स्टेट डेवलमेंट कंपनी है. कंपनी मुख्य रूप से महाराष्ट्र में सोफिस्टिकेटेड लाइफस्टाइल रेसिडेंशियल डेवलपमेंट करती है. जुलाई 2023 तक कंपनी 18 लाख वर्ग फुट से ज्यादा के घर बना चुकी है.