नई दिल्ली: अगर आप लॉकडाउन के बाद किसी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो एक बार मदर डेयरी (Mother Dairy) के बारे में सोच सकते हैं. दूध, मिल्क प्रोडक्ट (Milk Product) और सब्जियों से जुड़े इस कारोबार में पहले दिन से ही कमाई शुरू हो जाती है. मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Mother Dairy Fruit and Vegetable pvt. Ltd) अपनी फ्रेंचाइजी ऑफर करती है. इसकी फ्रेंचाइजी लेकर आप अपना कारोबार खड़ा कर सकते हैं. यहां जानिए मदर डेयरी फ्रेंचाइजी से जुड़ी सभी अहम बातें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदर डेयरी फ्रेंचाइजी क्या है?
ज्यादातर कंपनियां अपना नेटवर्क बढ़ाना चाहती हैं. इसके लिए वह हर जगह खुद काम न करके फ्रेंचाइज ऑफर करती हैं. नाम कंपनी का होता है बिजनेस कोई भी कर सकता है. इसके बदले कंपनी कुछ कमीशन या फीस लेती है. Mother Dairy ने देश में करीब 2500 आउटलेट्स खोल रखे हैं.


मदर डेयरी मिल्क बूथ फ्रेंचाइजी
मिल्क बूथ फ्रेंचाइज मॉडल में कई तरह के डेयरी प्रोडक्ट बेच सकते हैं. इसमें दूध, दही, पनीर और आइसक्रीम जैसे प्रोडक्ट बेचे जा सकते हैं.


मदर डेयरी आइसक्रीम फ्रेंचाइजी
मदर डेयरी आइसक्रीम फ्रेंचाइजी लेने वाला सिर्फ एक आइसक्रीम पार्लर (Ice Creame Parlour) खोल सकता है. इसमें बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़ती. 


मदर डेयरी प्रोडक्ट रेंज 
टोकन मिल्क, फुल क्रीम मिल्क, प्रीमियम फुल क्रीम मिल्क, टोंड मिल्क, स्टैंर्डडाइज्ड मिल्क, गाय का दूध, सुपर- टी मिल्क, डाइट मिल्क, अल्टीमेट दही, क्लासिक दही, मिस्टी दही, लस्सी, प्लेन छाच, फ्लेवर्ड मिल्क बॉटल, फ्रेश पनीर, बटर, चीज़ स्लाइस, चीज़ स्प्रेड, गाय घी, फ्रूट, डेयरी वाइटनर, मिल्क शेक जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं.


मदर डेयरी फ्रेंचाइजी में कितना करना होगा निवेश
अगर आप मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो आपको अच्छी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी. ये इन्वेस्टमेंट (Investment) आपकी जगह और लोकेशन के हिसाब से भी ज्यादा या कम हो सकती है. अगर आपके पास पहले से जमीन है तो कुछ पैसे बच जाएंगे. अगर नहीं है तो इन्वेस्टमेंट ज्यादा हो सकता है. यह बहुत बड़ा और फेमस ब्रांड है तो कम से 5 से 10 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है. इसमें ब्रांड फीस के तौर पर 50,000 रुपए अलग से देने होंगे. हालांकि, कंपनी किसी तरह की रॉयल्टी फीस नहीं लेती.


ये भी पढ़ें: सिर्फ एक मिस्ड कॉल से पता चल सकता है आपके PF एकाउंट का बैलेंस, यहां जानें तरीका


हमारे सहयोगी zeebiz.com के अनुसार FMCG उद्योग में मदर डेयरी को दूसरी सबसे अच्छी कंपनी मानी जाती है. 2015 के सर्वेक्षण में कंपनी को भारत के शीर्ष 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची में काम करने के लिए 39वें स्थान पर रखा गया था. कंपनी के करीब 2500 रिटेल आउटलेट हैं और धीरे-धीरे नेटवर्क को बढ़ाने की प्लानिंग है.


VIDEO