Oracle Dividend 2024: शेयर मार्केट में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जो शेयरधारकों को प्रति शेयर 240 रुपये देने जा रहा है, लेकिन ऐसा क्यों हैं.... अगर आपके पास में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स (Oracle Financial Services Share Price) हैं तो आपके खाते में मोटा पैसा आने वाला है. कंपनी ने डिविडेंड (Dividend 2024) का ऐलान कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार की शाम को कई कंपनियों ने भारी भरकम डिविडेंड का ऐलान किया है. ओरेकल ने बताया है डिविडेंड का पैसा शेयरधारकों के खाते में 7 मई को आने वाला है. 


2014 में दिया था 485 रुपये का डिविडेंड


बता दें जिन भी शेयरधारकों के पास में 7 मई तक शेयर होगा उन लोगों को ही कंपनी की तरफ से डिविडेंड मिलेगा. अगर आपके पास में कंपनी का स्टॉक नहीं है तो आप अभी भी खरीद सकते हैं. कंपनी शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में मोटा पैसा देती है. साल 2014 में भी कंपनी ने शेयरधारकों को 485 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. 


10 सालों से लगातार कंपनी दे रही है डिविडेंड


आपको बता दें ये कंपनी पिछले 10 सालों से लगातार शेयरधारकों को डिविडेंड दे रही है. साल 2014 में कंपनी ने निवेशकों 485 रुपये, 2015 में 180 रुपये, 2016 में 100 रुपये, 2017 में 170 रुपये, 2018 में 130 रुपये, 2020 में 180 रुपये, 2021 में 200 रुपये, 2022 में 190 रुपये, 2023 में 225 रुपये और साल 2024 में अब कंपनी 240 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है. 


कितना रहा कंपनी का मुनाफा?


कंपनी की तरफ से चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 479.3 करोड़ रुपये से बढकर 560 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा कंपनी की आमदनी भी 1,470.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,642.4 करोड़ के लेवल पर पहुंच गई है. कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 2,680 करोड़ रुपये रही है. 


आज तेजी के साथ हुई शेयर की शुरुआत


गुरुवार को कंपनी के शेयर ने 1.71 फीसदी की तेजी के साथ शुरुआत की है. आज कंपनी का स्टॉक 7,485.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अगर पिछले 6 महीने का चार्ट देखें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को 89.04 फीसदी का रिटर्न दिया है. 25 अक्टूबर 2023 को कंपनी का स्टॉक 3959 के लेवल पर था. 6 महीने में इस स्टॉक में 3,525.45 रुपये की तेजी देखने को मिली है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)