PACL Chit Fund Refund: सबसे बड़ा अपडेट! Pearls में फंसे हैं आपके भी पैसे? अब कंपनी के सामने आई ये नई मुसीबत
PACL Chit Fund Refund: अगर आपके भी पैसे Pearls में फंसे हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है. दरअसल, अब कंपनी अभिकर्ताओं ने ही पीएसीएल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है. आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.
PACL Chit Fund Refund Update: अगर आपने भी pearls में पैसे लगाए हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब कंपनी नई मुसीबत में फंस गई है. दरअसल, पर्ल्स / पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड के निवेशक कंपनी पर वादाखिलाफी के आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं देश भर में कई जगह कंपनी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया गया. हालांकि सेबी भी इसे लेकर लगातार कोशिश कर रहा है. लेकिन अब फाइनेंस कंपनी पीएसीएल के अभिकर्ताओं ने यूपी और उत्तराखंड में अलग-अलग जगह मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है, यानी अब कंपनी को नई मुसीबत झेलने के लिए तैयार रहना पड़ेगा.
पुलिस को दी गई तहरीर
आपको बता दें कि उत्तराखंड के कोटद्वार में पुलिस को अभिकर्ताओं की तरफ से दी गई तहरीर में चिट फंड कंपनी पीएसीएल के 14 अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है. इसमें राजस्थान, दिल्ली, नजीबाबाद और कोटद्वार कार्यालयों की भी बात की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि नामजद अधिकारियों की तरफ से उन्हें पैसा दोगुना करने की स्कीम बताई गई. और इस तरह से उनसे पैसे ठगे गए.
कंपनी ने दिया झांसा
अभिकर्ताओं ने इस तहरीर में बताया है कि कंपनी के अधिकारीयों ने उन्हें किस तरह से झांसा दिया है. उनका कहना है कि कंपनी के अधिकारियों ने बताया था कि पीएसीएल लिमिटेड रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अंतर्गत है. सरकार का नाम सुनकर लोग कंपनी के झांसे में आ गए और करोड़ों रुपये जमा करा दिए. लेकिन अचानक 22 अगस्त 2014 को पता चला कि कंपनी बंद हो गई है. अब इस कंपनी के निवेशकों ने वित्त मंत्रालय से अपना पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है.
क्लेम फाइल करने की तारीख बढ़ी
इस बीच सेबी (SEBI) ने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट सब्मिट करने की लास्ट डेट को 30 जून से बढ़ा कर अब 31 अगस्त कर दिया है. दरअसल, कई निवेशक 30 जून तक अपने दस्तावेज जमा नहीं कर पाए थे और तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद सेबी ने यह कदम उठाया है. हालांकि सेबी ने इस बार यह साफ कर दिया है कि यह दस्तावेज जमा करने का आखिरी मौका है.
किसे मिलेगा फायदा?
सेबी की तरफ से दे गई जानकरी के अनुसार, रिफंड विंडो केवल उन्हीं निवेशकों के लिए खुली है जिनकी क्लेम राशि 10001 रुपये से 15000 रुपये तक है. इनकी एप्लीकेशन भी वेरिफाइड हो चुकी है. इसी के साथ आपको बता दें कि SEBI ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि निवेशक पर्ल्स (Pearls) योजना में निवेश के दस्तावेज किसी को न दें. इसलिए सभी निवेशक 31 अगस्त 2022 से पहले अपना क्लेम रजिस्टर कर दें.
इस पते पर भेजें अपने दस्तावेज
पर्ल्स (Pearls) के जिन निवेशकों को वेरिफिकेशन के बाद SMS भेजा गया है बस वाही निवेशक रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं. मूल दस्तावेजों को रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से SEBI Bhawan, Plot No.C4-A, 'G' Block, Bandra-Kurla Complex,Bandra (East), Mumbai –400051 पर भेजें. इस पते पर भेजे जाने वाले लिफाफे के ऊपर आप PACL सर्टिफिकेट नंबर जरूर लिखें.
इन दस्तावेजों को भेजना अनिवार्य
1. PACL सर्टिफिकेट की कॉपी
2. पैन कार्ड की कॉपी PACL की रसीदें (यदि हों तो)
3. कैंसिल चेक की कॉपी
4. बैंकर का प्रमाणपत्र
5. पैन कार्ड की कॉपी
6. पासपोर्ट साइज फोटो
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर