Paytm Share Price: आईपीओ (IPO) लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम (Paytm) के शेयर में गिरावट देखी गई है. हाल ही में शेयर 450 रुपये से भी नीचे गिर चुका था. लेकिन अब शेयर में तेजी देखने को मिली थी. दरअसल, पेटीएम के शेयरों के बायबैक को लेकर शेयर में तेजी देखी जा रही है. जिसके कारण 9 दिसंबर 2022 को एनएसई पर शेयर का दाम 36 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. हालांकि कई एक्स्पर्ट्स शेयर बायबैक के फैसले पर सवाल भी उठा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना है प्राइज


9 दिसंबर 2022 को पेटीएम के शेयर में एनएसई पर 36.55 रुपये (7.19%) की तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही Paytm Share ने 544.75 रुपये पर क्लोजिंग दी. बता दें कि पेटीएम के शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 1644.70 रुपये रहा है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 438.35 रुपये रहा है.


Share Buyback


अब पेटीएम के जरिए शेयर बायबैक करने की जानकारी सामने आई है. पेटीएम की मूल कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) का कहना है कि उसका बोर्ड 13 दिसंबर, 2022 को बैठक करेगा, जिसमें उसके शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि बायबैक शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है.


इतनी है नकदी


कंपनी का कहना है कि वो बायबैक के लिए पिछले राउंड्स में हुई फंडरेजिंग से आए पैसे का इस्तेमाल करेगी. पेटीएम के पास फिलहाल 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी भी है. पेटीएम ने कहा कि बायबैक के लिए सितंबर 2022 तक उसके पास 9,182 करोड़ रुपये की नकदी है.


उठ रहे सवाल


हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स और फंड प्रबंधक कंपनी के शेयर बायबैक पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि इंफोसिस, टीसीएस और आरआईएल जैसी कंपनियों ने अपने मुनाफे से आई नकदी से बायबैक किया है लेकिन पेटीएम के मामले में ऐसा नहीं है क्योंकि कंपनी मुनाफा नहीं कमा रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह थोड़ा अनियमित है. बायबैक निवेशकों से जुटाई गई रकम के जरिए किया जा रहा है क्योंकि कंपनी मुनाफा नहीं कमा रही है. यह असामान्य है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं