Paytm Share Price: शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट का माहौल रहा. पिछले पांच दिनों की बढ़त के बाद लगातार दूसरे दिन घरेलू इक्विटी सूचकांक नीचे गिरे. इस गिरावट की मुख्य वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे बड़े शेयरों में आई कमजोरी मानी जा रही है. इसका असर पेटीएम के शेयरों पर दिखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही 1000 रुपये के पार पहुंच गए थे. यह कंपनी के शेयरों का नया 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर भी है. शुरुआती ट्रेडिंग में, Paytm का शेयर ₹997.45 पर खुला, जो पिछले बंद स्तर ₹976.25 से थोड़ा ऊपर था. इसके बाद शेयर ने 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ ₹1007 का नया उच्चतम स्तर छू लिया. लेकिन बाजार बंद होते वक्त कंपनी के शेयर रेड जोन में आ गए. फिलहाल पेटीएम का एक शेयर 969.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है.


4 दिनों से जारी थी रफ्तार


Paytm के शेयरों में पिछले चार दिनों से लगातार तेजी बनी हुई थी. इस दौरान कंपनी के शेयरों ने लगभग 11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. अब Paytm के शेयर 52 वीक के हाई पर है. 


Paytm की इस तेजी के पीछे जापानी डिजिटल वॉलेट कंपनी PayPay में हिस्सेदारी बिक्री की खबर एक बड़ा कारण है. Paytm की सिंगापुर स्थित ब्रांच ने PayPay में अपने स्टॉक अधिग्रहण अधिकारों को SoftBank Vision Fund 2 को 2364 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी है. यह सौदा निवेशकों के लिए पॉजेटिव साबित हुआ है, क्योंकि इससे कंपनी को नकदी प्रवाह में सुधार होगा.


क्या हुई थी डील?


Paytm ने SoftBank और Yahoo Japan जैसी कंपनियों के साथ समझौते के तहत PayPay को तकनीकी सेवाएं प्रदान की थीं, जिसके बदले Paytm Singapore को PayPay में 7.2% हिस्सेदारी प्राप्त हुई थी. इस हिस्सेदारी बिक्री से मिले धन से Paytm अपनी विकास योजनाओं को और मजबूती दे सकेगी. यही वजह है कि बाजार की गिरावट के बावजूद Paytm के शेयरों में निवेशकों की रुचि बरकरार है.