Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्‍युन‍िकेशन (One 97 Communications Ltd) के शेयर में हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन तेजी देखी गई. शुक्रवार दोपहर के सत्र में पेटीएम के शेयर में 5% का अपर सर्क‍िट लग गया. बीएसई पर यह स्टॉक इंट्रा डे में 341.50 रुपये के द‍िन के हाई लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले शेयर गुरुवार को 325.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. आज यह 5 प्रत‍िशत यानी 16.25 रुपये बढ़कर (5%) 341.50 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 21,690 करोड़ रुपये पर पहुंच गा. बीएसई पर पेटीएम के 21.76 लाख शेयरों में 72.61 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 जनवरी को 761 रुपये पर था शेयर


पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) पर प‍िछले द‍िनों आरबीआई (RBI) की तरफ से लगाई गई पाबंदी के बाद पेटीएम के शेयर में ग‍िरावट देखी जा रही है. आर‍बीआई की तरफ से पेटीएम बैंक के ख‍िलाफ पाबंदी लगाने से पहले यह शेयर 31 जनवरी को 761 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. गुरुवार को यह शेयर 55 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा टूटकर 325 रुपये पर आ गया था. लेक‍िन आज के ट्रेड‍िंग सेशन के दौरान दौरान इसमें तेजी आने से न‍िवेशकों को हल्‍की राहत म‍िली है. आरबीआई के एक्शन ल‍िये जाने के बाद पेटीएम के शेयर में कई द‍िन तक लगातार लोअर सर्किट लगा.


15 दिन में निवेशकों के 27000 करोड़ स्‍वाहा


31 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 48,334.71 करोड़ रुपए था. इसके बाद यह ग‍िरकर करीब 21000 करोड़ रुपये पर आ गया था. कंपनी के शेयर में लगातार ग‍िरावट होने से न‍िवेशकों को 27000 करोड़ से भी ज्‍यादा का नुकसान हुआ. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में इसमें तेजी देखी गई और यह 21,690 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हाल ही में विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी ने पेटीएम के शेयरों को डाउनग्रेड क‍िया था. मैक्वायरी ने पेटीएम के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग देते हुए टार्गेट प्राइस गिराकर 275 रुपये कर दिया. दूसरी तरफ आरबीआई ने भी अपने फैसले का रिव्यू करने से इनकार कर दिया.