नई दिल्ली: लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे और डीजल की कीमत में 12 पैसे की कटौती हुई है. गुरुवार को पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता हुआ था. आखिरी बार 17 मई को पेट्रोल सस्ता हुआ था, जबकि डीजल 13 मई को सस्ता हुआ था. उसके बाद लगातार कीमत में या तो उछाल आया या स्थिर रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.73 रुपये और डीजल की कीमत 66.51 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 77.34 रुपये और डीजल 69.69 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 73.79 रुपये और डीजल 68.27 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 74.46 रुपये और डीजल 70.31 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 71.34 रुपये और डीजल 65.60 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 71.85 रुपये और डीजल 65.68 रुपये प्रति लीटर है.


शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹71.73 ₹66.51
मुंबई ₹77.34 ₹69.69
कोलकाता ₹73.79 ₹68.27
चेन्नई ₹74.46 ₹70.31
नोएडा ₹71.34 ₹65.60
गुरुग्राम ₹71.85 ₹65.68

तीन महीने तक लगातार निचले स्तर पर कच्चे तेल का भाव रहा. अब जाकर इसमें सुधार दिख रहा है. कच्चे तेल के भाव में गुरुवार को उछाल आया. गुरुवार को वायदा कारोबार में इसकी कीमत 0.85 फीसदी उछल कर 4151 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बता दें, अमेरिका में अचानक कच्चे तेल के भंडार में कमी की खबर के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी शुरू हुई है.