नई दिल्ली: Petrol Price Today 10 July 2021: सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. आज पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे और डीजल की कीमत 26 से 28 पैसे बढ़ी हैं. गौरतलब है कि अब दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो गई है. कई शहरों में फ्यूल कई दिनों पहले ही शतक लगा चुका है.


चार महानगरों में कितनी है कीमत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल-डीजल के बढ़ी कीमतों के साथ ही आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 100.91 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.93 रुपये व डीजल की कीमत 97.46 रुपये प्रति लीटर है. जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत-


ये भी पढ़ें- SBI Alert! 10 और 11 जुलाई को नेट बैंकिंग जैसी ये बड़ी सर्विसेज रहेंगी ठप, जानें डिटेल्स


शहर             डीजल     पेट्रोल
दिल्ली            89.88  100.91
मुंबई             97.46 106.93  
कोलकाता      92.97 101.01  
चेन्नई             94.39 101.67


जानिए आपके शहर में कितना है दाम


पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस (SMS) के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आईओसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध है. बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. गौरतलब है कि कीमतें तेल कंपनियां तय करती हैं.


कच्चे तेल की कीमत में उछाल


पेट्रोलियम ईंधन की मांग में इन दिनों जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है. तभी तो कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) एक बार फिर से तेजी पर है. इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यह करीब दो फीसदी चढ़ गया. वैसे तो इस सप्ताह के शुरुआती तीन दिनों में ही यह पांच फीसदी से ज्यादा टूटा था.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV