शिर्डी: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि केंद्र का निकट भविष्य में पेट्रोल में 10 प्रतिशत से अधिक एथनॉल मिलाने का लक्ष्य है। इससे गन्ना किसानों तथा चीनी फैक्टरियों को लाभ होगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर के दर्शन के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूर्व संप्रग सरकार ने एथनॉल के लिये 16-17 रुपये प्रति लीटर की पेशकश की थी जबकि राजग सरकार 49.5 रुपये प्रति लीटर की पेशकश कर रही है।


पिछले दो साल में सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये मूल्य का एथनॉल खरीदा है।