कोरोना: Amazon सिर्फ जरूरी सामानों की करेगा Delivery, देखिए एसेंशियल प्रोडक्ट्स की लिस्ट

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने इंडिया को बुरी तरह प्रभावित किया है. देशभर में संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सरकार दोबारा लॉकडाउन लगाने पर विचार करने लगी है. इसका असर ई-कॉमर्स साइट्स पर भी पढ़ रहा है. दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) ने तो यहां तक कह दिया है कि वो कोरोना संकट में सिर्फ जरूरी समानों की ही डिलीवरी करेगा. आइए जानते हैं अब किन-किन समानों के लिए आप ऑर्डर दे सकते हैं...

पुलकित मित्तल May 01, 2021, 17:38 PM IST
1/5

अमेजन ने वेबसाइट पर भी लगाया बैनर

अमेजन ने अपनी वेबसाइट के होमपेज पर भी एक बड़ा बैनर लगाया है, जिस पर लिखा है कि 'सिर्फ जरूरी समानों की ही डिलीवरी की जाएगी.' इस संबंध में कंपनी ने एक बयान भी जारी किया है जिसमें बताया गया है कि कोरोना काल में भारत सरकार की गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है.

2/5

इन शहरों में डिलीवरी पर आएगी परेशानी

हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि जिन शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) या सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं, ये गाइडलाइन्स सिर्फ उन शहरों के लिए ही लागू होंगी. अन्य शहरों में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी नॉमर्ल तरीके से होती रहेगी. लोगों को इसमें कोई परेशानी या देरी का सामना नहीं करना होगा.

3/5

इन जरूरी प्रोडक्ट्स की नहीं रुकेगी डिलीवरी

एसेंशियल प्रोडक्ट्स यानी जरूरी सामानों की लिस्ट में हैंडवॉश, सैनिटाइजर, डिसइन्फेक्ट, ग्रॉसरी, ग्रूमिंग एसेंशियल, स्किन एंड हेयर केयर, पेट एसेंशियल, फूड और ग्रॉसरी एसेंशियल, पर्सनल केयर, हेल्थ फिटनेस एसेंशियल, बेबी केयर एंड पेट सप्लाई और क्लीनिंग एंड हाउस होल्ड सप्लाई शामिल हैं.

4/5

कोरोना संकट में भारत की मदद कर रहा अमेजन

इतनी नहीं नहीं, कोरोना संकट से देश को उबारने में भी अमेजन मदद के लिए आगे आया है. कंपनी ने ACT Grants, Temasek Foundation और Pune Platform के साथ पार्टनरशिप की है. इसी के चलते अमेजन 8,000 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 500 BiPAP मशीन को एयरलिफ्ट कर रहा है.

5/5

दिग्गज टेक कंपनियों ने भी बढ़ाया मदद के लिए हाथ

इसमें से 1500 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जरूरी हॉस्पिटल में दिए जाने हैं. इसके अलावा बड़ी टेक कंपनियां जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट आदि भी भारत की मदद कर रही हैं. वहीं कई मोबाइल कंपनियों ने भी भारत की मदद करने का ऐलान किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link