Anil Ambani House: एंटीलिया से कम नहीं अनिल अंबानी का शाही आशियाना, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें
Anil Ambani Networth: एक जमाने में दुनिया के छठे सबसे रईस शख्स रहे अनिल अंबानी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह रिलायंस एडीए ग्रुप के मालिक हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी के `राजमहल` एंटीलिया की तरह अनिल अंबानी का घर भी किसी महल से कम नहीं हैं. आइए आपको उनके घर की खासियतें बताते हैं, जिन्हें जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
अनिल अंबानी का घर मुंबई के पाली हिल इलाके में है. उनका 17 मंजिला मकान का नाम है Abode. यह करीब 16000 स्क्वेयर फुट में फैला हुआ है.
अनिल अंबानी का यह सुपर लग्जरी होम बाहर से जितना सुंदर है, अंदर से भी उतना ही आलीशान है. यह करीब 70 मीटर ऊंचा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अंबानी के इस घर की कीमत करीब 5 हजार करोड़ रुपये है. इसमें वह अपनी पत्नी टीना और बच्चों के साथ रहते हैं.
अनिल अंबानी के इस राजमहल में स्पा, स्वीमिंग पूल, जिम के साथ-साथ हैलीपैड समेत कई 7 स्टार सुविधाएं मौजूद हैं.
भारत के सबसे महंगे घरों की बात करें तो अनिल अंबानी का यह शाही महल तीसरे नंबर पर आता है.
तमाम लग्जरी सुविधाओं वाले Abode की बालकनी से सनराइज और सनसेट का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
17 मंजिला इस इमारत में एक बड़ा लाउंज एरिया है, जिसमें अनिल अंबानी का कार कलेक्शन है. अनिल अंबानी के Abode में पत्नी टीना, दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल के अलावा बहू कृशा शाह रहते हैं.
फिलहाल अनिल अंबानी कर्ज में डूबे हुए हैं. उनकी कंपनी रिलायंस कैपिटल बिकने की स्थिति में है.