Bank Holidays in May 2021: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम

बैंक हॉलीडे के अलावा 8 और 22 मई को माह का दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.

1/5

जरूरी सेवाओं में शामिल बैंकिंग सेवा

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सेवाएं बंद हैं. हालांकि बैंकिंग सेवा जरूरी सेवाओं में शामिल है, इसलिए बैंक खुले हुए हैं. लेकिन मई महीने में बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अपने बैंक से जुड़े काम जल्दी से निपटा लें, वर्ना आप अटक सकते हैं. 

2/5

इतने दिन रहेगी छुट्टी

मई माह में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. 1 मई को को महाराष्ट्र दिन/मई डे है. इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है. इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे. वहीं 2 मई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

3/5

सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम

RBI की वेबसाइट के मुताबिक, मई माह में कुल 5 दिन बैंक बंद (Bank Holidays List May 2021) रहेंगे. हालांकि, आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं. बता दें कि सभी राज्‍यों में 5 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार या उत्‍सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं.

4/5

इस दिन भी नहीं होंगे कामकाज

बैंक हॉलीडे के अलावा 8 और 22 मई को माह का दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. इसके अलावा 2, 9, 16, 23 और 30 मई को रविवार की छुट्टी रहती है.

5/5

कोरोना की वजह से सिर्फ 4 घंटे ही खुलेंगे बैंक

देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है. यानी अब बैंक आम जनता के कामकाज के लिए केवल 4 घंटे ही खुलेंगे. इस संबंध में IBA ने सभी राज्य स्तरीय बैंकिंग कमेटी को गाइडलाइंस भेजकर पालन करने को कहा है. कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link