Best Multibagger Penny Stocks: 5 पेनी स्टॉक जो निवेशकों को कर रहे मालामाल, 6 महीने में दिया 500% से ज्यादा का रिटर्न, क्या आपके पास है?

Best Multibagger Stocks 2022: साल 2022 की शुरुआत से अब तक सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) जैसे प्रमुख सूचकांक करीब 6 फीसदी के नुकसान में हैं. अगर पिछले कुछ हफ्तों को छोड़ दें तो इस साल ने अब तक निवेशकों को सिर्फ नुकसान दिया है. लेकिन पिछले साल की तरह ही इस साल भी कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stock) हैं जिन्होनें बाजार में धूम मचा रखी है. इस साल की बिकवाली के बावजूद इन्होने अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. आइये जानते हैं 5 ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में अब तक 500 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 09 Aug 2022-9:18 pm,
1/5

Response Informatics: पेनी स्टॉक्स का कमाल देखना है तो आप इस छोटी आईटी कंपनी पर नजर डाल सकते हैं. इस शेयर ने साल की शुरुआत महज 12.96 रुपये से की और अभी 40.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अब तक इसने अपने इन्वेस्टर्स को करीब 215 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अब बात करते हैं मार्केट कैप का तो इसका करीब 35 करोड़ रुपये है. इस शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 58.70 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का लो लेवल 8.39 रुपये है.

2/5

VCU Data Management: पेनी स्टॉक के मामले में इस स्टॉक ने भी जबरदस्त रिटर्न दिया है. साल 2022 में महज 10.46 रुपये से शुरुआत करने वाले यह शेयर 61.90 रुपये पर पहुंच चुका है. आपको बता दें कि VCU Data Management का स्टॉक साल 2022 के मल्टीबैगर रिटर्न देने वालों की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है. इसका मार्केट कैप 95 करोड़ रुपये है. वहीं, 52-वीक हाई 65.20 रुपये और 52-वीक लो 5.47 रुपये है.

3/5

ABC Gas: साल 2022 की शुरुआत में 12.43 रुपये पर कारोबार कर रहे एबीसी गैस के स्टॉक ने शानदार तेजी दिखाते हुए 64.40 रुपये पर पहुंच चुका है. एबीसी गैस स्टॉक ने अपने निवेशकों को इस साल अब तक करीब 400 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है. इस शेयर का मार्केट कैप महज 7 करोड़ रुपये है.

4/5

Dhruva Capital: इस साल के बिकवाली वाले माहौल में जिन पेनी स्टॉक अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न देकर मल्टीबैगर पेनी स्टॉक बनने में कामयाब हुए हैं, उनकी सूची में Dhruva Capital भी है. सिर्फ 4.54 रुपये से शुरू होने वाले इस शेयर ने शदर सफर तय किया है और अभी 21.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह साल 2022 के दौरान इस पेनी स्टॉक ने 380 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 

5/5

Sonal Adhesives: इस स्टॉक ने साल 2022 की शुरुआत भले ही पेनी स्टॉक के रूप में जरूर की लेकिन फिलहाल अपने शानदार रिटर्न के दम पर यह इस साल सबसे शानदार रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में शामिल है. साल 2022 में महज 9.80 रुपये से शुरू होकर अभी यह 61.05 रुपये पर पहुंच चुका है.अभी इस कंपनी का मार्केट कैप 34 करोड़ रुपये है. इसका 52-वीक हाई लेवल 67.75 रुपये है, जबकि 52-वीक लो लेवल 5.73 रुपये है. (Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाना रिस्की होता है. इसमें रिटर्न मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link