Best Stocks to Buy: एक साल में ये 5 शेयर कराएंगे धांसू कमाई, न‍िवेशकों को म‍िलेगा बंपर रिटर्न!

Multibagger Stock 2022: फेड र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में दबाव देखा जा रहा है. पिछले कारोबारी हफ्ते उठापटक के बाद सोमवार को शुरू हुए कारोबारी सत्र में बाजार में ग‍िरावट देखी गई. सोमवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में ही ग‍िरावट देखी जा रही है.

1/5

स‍ितंबर में खत्‍म हुई त‍िमाही के आंकड़े कंपन‍ियों की तरफ से जारी क‍िये जा रहे हैं. ऐसे में लंबी अवधि के नजरिये से क्‍वालिटी शेयरों में पैसा बनाने का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है. सहयोगी चैनल जी ब‍िजनेस की तरफ से 5 स्‍टॉक्‍स पर उनकी राय ली है. इसके अनुसार इन 5 स्‍टॉक्‍स पर अगले 12 महीने में 49 प्रत‍िशत तक का तगड़ा रिटर्न म‍िल सकता है.

2/5

ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने HPCL के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 302 रुपये का है. 4 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 203 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आने वाले द‍िनों में प्रति शेयर 99 रुपये या करीब 49 प्रत‍िशत का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Nuvama Wealth ने ही Macrotech Developers के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,395 रुपये है. 4 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 952 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आने वाले समय में एक शेयर पर 443 रुपये या 46 प्रत‍िशत का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

ब्रोकरेज फर्म Anandrathi ने Kansai Nerolac के शेयर पर पैसा लगाने की सलाह दी है. इसका प्रति शेयर टारगेट प्राइस 610 रुपये तय क‍िया गया है. 4 नवंबर 2022 को शेयर यह शेयर 448 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह आने वाले समय में न‍िवेशकों को प्रति शेयर 162 रुपये या 36 प्रत‍िशत का रिटर्न म‍िलने की संभावना है.

5/5

Dalmia Bharat के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Anandrathi ने खरीदारी की एडवाइज दी है. 4 नवंबर को 1,742 रुपये पर बंद हुए इस शेयर का टारगेट प्राइस 2160 रुपये है. इस तरह अभी न‍िवेश करने वालों को प्रति शेयर 418 रुपये या 24 प्रत‍िशत तक का रिटर्न मिलने की संभावना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी न्‍यूज के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link