Stock Delist News: स्‍टॉक मार्केट से बाहर हो जाएंगे ये 7 शेयर, नुकसान से बचने के ल‍िए अभी करें यह काम

Stock Market: अगर आप भी शेयर बाजार में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. इंड‍ियन स्‍टॉक मार्केट से जल्‍द 7 कंपन‍ियों के शेयर डीलिस्ट क‍िये जाने वाले हैं. क‍िसी भी शेयर को डीलिस्ट करने का तात्‍पर्य लिस्टेड कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज से हटाना है. डीलिस्ट होने के बाद शेयर में ट्रेडिंग नहीं की जा सकती. आइए, जानते हैं उनक कंपन‍ियों के बारे में ज‍िनके शेयर डील‍िस्‍ट होने वाले हैं-

क्रियांशु सारस्वत Tue, 16 May 2023-2:38 pm,
1/7

पर्ल अपार्टमेंट्स (Pearl Apartments) की डीलिस्टिंग 17 मई 2022 को ओपन हो चुकी है. यह एक साल बाद 16 मई 2023 को पूरी हो गई. शेयर की डीलिस्टिंग के लिए 44.05 रुपये का ऑफर प्राइस तय हुआ है.

2/7

अमृत कॉर्प (Amrit Corp) का डीलिस्टिंग ऑफर 3 जून 2022 को ओपन होकर 2 जून 2023 को क्लोज होगा. इसके शेयर की डीलिस्टिंग के लिए 945 रुपये का ऑफर प्राइस तय हुआ है.

3/7

भाग्यनगर प्रोपर्टीज (Bhagyanagar Properties) की डीलिस्टिंग 19 दिसंबर 2022 को ओपन हुई. एक साल पूरा होने पर यह 18 दिसंबर 2023 को क्लोज होगी. शेयर का ऑफर प्राइस 42.25 रुपये का तय किया गया है.

4/7

फूड और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी डीएफएम फूड्स की डीलिस्टिंग का प्रोसेस चल रहा है. इसका ऑफर प्राइस 467 रुपये तय क‍िया गया है. स्टॉक का डीलिस्टंग ऑफर 5 अप्रैल 2023 को ओपन हुआ और अब यह 4 अप्रैल 2024 को क्लोज होगा.

5/7

गोल्डक्रेस्ट कॉर्प की डीलिस्टिंग 200 रुपये के ऑफर प्राइस पर तय है. स्‍टॉक की डीलिस्टंग का ऑफर 12 अक्टूबर 2022 को ओपन हुआ था. अब यह 12 अक्टूबर 2023 को क्लोज होगा.

6/7

इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन कंपनी का डीलिस्टिंग ऑफर 12 जनवरी 2023 को ओपन हुआ. अब इसे 12 जनवरी 2024 तक क्‍लोज क‍िया जाएगा.

7/7

टीसीआई डेवलपर्स का डीलिस्टिंग ऑफर 18 नवंबर 2022 को ओपन हुआ था. अब यह ऑफर 17 नवंबर 2023 तक क्लोज होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link