Elon Musk के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें, कभी 1 डॉलर पर गुजारा करता था विश्व का सबसे धनी व्यक्ति
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने Elon Musk न केवल इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के संस्थापक हैं, बल्कि उनके जीवन के बारे में कई सारी ऐसी बातें है जो आप जानना चाहेंगे. टेस्ला के अलावा एलन मस्क फिलहाल चार और कंपनियों के भी मालिक हैं.
इस कंपनी के जरिए स्पेस में रखा था कदम
एलन मस्क 2001 से स्पेस से जुड़े आइडिया पर काम कर रहे थे, इसके बाद 2002 में उन्होंने स्पेसएक्स खोली. उन्होंने 100 मिलियन डॉलर की लागत से यह कंपनी खोली थी. यह कंपनी रॉकेट बनाती है और उन्हें अंतरिक्ष में भेजती है. माना जाता है कि इस कंपनी ने वो प्रोजेक्ट भी किए हैं, जो Nasa भी नहीं कर पाया.
Tesla से हुए प्रसिद्ध
अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर टेस्ला के लिए एलन मस्क जाने जाते हैं. एलन मस्क 2004 में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के रूप में टेस्ला से जुड़े थे, इसके बाद कंपनी ने काफी तरक्की की. वो इस कंपनी के सीईओ रहे और प्रोडक्ट आर्किटेक्स के तौर पर काम किया.
कभी करते थे 1 डॉलर से कम में गुजारा
एलन मस्क के पास कॉलेज के दिनों में इतना पैसा नहीं होता था. वो केवल हॉटडॉग और संतरे पर पूरा दिन गुजार देते थे. ये नहीं मिलने पर केवल पास्ता के साथ हरी मिर्च और सॉस से ही अपनी भूख मिटा लेते थे. ये बात खुद एलन मस्क ने स्टार टॉक रेडियो से बातचीत में बताई थी.
बेजोस और उनकी संपत्ति में केवल एक अरब डॉलर का अंतर
एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर है जो कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक बिलियन डॉलर ज्यादा है. ब्लूमबर्ग की ओर से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में एलन मस्क को पहले स्थान पर रखा गया है. इस लिस्ट के अनुसार अब उन्होंने अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है. इस सूची में 500 अरबपति शामिल हैं. बता दें कि बेजॉस 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे.
इन कंपनियों में भी हिस्सेदारी
एलन मस्क सोलर और इलेक्ट्रिसिटी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी सोलर सिटी में भी हिस्सेदार हैं. अपनी इलेक्ट्रिक टनल के लिए जानी जाती The Boring Company का भी संचालन भी मस्क के हाथ में ही है. इसके अलावा इंसानी दिमाग या शरीर को रोबोट से जोड़ने को लेकर रिसर्च कर रही Neuralink में भी हिस्सेदारी है.