ITR भरने में नहीं होगी मुश्किल! अब SBI के YONO App पर चुटकियों में भरें रिटर्न
Income Tax Return (ITR) भरना आपको कठिन काम लग रहा है, और आप चाहते है कि कोई रास्ता मिल जाए जिससे आप आसानी से ITR फाइल कर सकें तो SBI ने ये मुश्किल आसान कर दी है. SBI आपकी बचत के साथ साथ आपके ITR रिटर्न का भी ध्यान रखेगा.
SBI के YONO App से फाइल करें ITR
एसबीआई (SBI) ने ग्राहकों को अपने योनो (YONO App) ऐप से फ्री में इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की सुविधा दी है. SBI की ओर से किए गए एक ट्वीट में ये जानकारी दी गई है. असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए आईटीआर (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 है. अगर आपने अभी तक अपना ITR फाइल नहीं किया है तो एसबीआई की इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
SBI का Tax2win सर्विस
SBI ने अपने ट्वीट में कहा, सेविंग भी, आईटीआर फाइलिंग भी. YONO पर Tax2win के साथ अपना इनकम टैक्स रिटर्न मुफ्त फाइल करें. वहीं, आप CA की सेवाएं भी ले सकते हैं. हालांकि इस सर्विस के लिए आपको फीस चुकानी होगी और यह 199 रुपए से शुरू होगी. अगर आपको रिटर्न फाइल करने में परेशानी हो रही तो आप +91 9660-99-66-55 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं. या फिर support@tax2win.in पर ई-मेल कर सकते हैं.
SBI से कैसे फाइल करें ITR?
बैंक ने बताया कि सबसे पहले आप YONO SBI ऐप को खोलें और log in करें. इसके बाद shop and order पर जाएं, फिर tax and investment पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Tax2Win दिखाई देगा. यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.
एक घंटे में 60,395 ITR फाइल
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, रविवार को रात 8 बजे तक 6,90,617 आईटीआर फाइल हो चुके हैं. इसमें से 60,395 रिटर्न तो केवल अंतिम एक घंटे में ही फाइल किए गए. असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 26 दिसंबर तक 4 करोड़ 15 लाख इनकम टैक्स रिटर्न भरे जा चुके थे.
इनकम टैक्स की वेबसाइट पर भी भर सकते हैं ITR
इनकम टैक्स की वेबसाइट के जरिए भी रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इसके लिए www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद यूजर आईडी पैन, पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड एंटर कर लॉग इन करें. फिर दिए गए प्रोसेस के साथ आगे बढ़े और अपना रिटर्न भर दें.