Good News! अब​ सस्ते में होगा AC-3 टियर में सफर, Railway ने लगाए नई सुविधाओं से लैस 3rd AC कोच

नई दिल्ली: रेलवे के एसी-3 टियर कोच (AC-3 Tier Coaches) में सफर करना अब और भी सस्ता होने के साथ ज्यादा सुविधाजक होने जा रहा है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में नए डिजाइन के एसी कोच लगा दिए हैं. नए AC 3 टियर कोच को टूरिस्ट क्लास भी कहा जाएगा. इसका किराया काफी कम होगा, यानी यात्री कम रुपयों में अब एसी क्लास (AC Claass) में सफर का मजा ले सकेंगे. खास तौर से डिजाइन इन कोच में कई नई सुविधाएं हैं. वहीं इसमें 72 की जगह 83 बर्थ हैं.

समीर दीक्षित Thu, 11 Feb 2021-12:01 am,
1/5

सीट क्षमता बढ़ी

नए कोच में 83 सीट हैं जबकि फिलहाल के थर्ड एसी कोच (AC-3 Tier Coaches) में  72 सीट होती हैं. हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्विच गियर को कोच फ्रेम के नीचे शिफ्ट करने की वजह से ये संभव हो सका.

2/5

कोच का बदला अंदाज

हर सीट/बर्थ के लिए एसी वेंट दिया गया है ताकि हर यात्री को एसी सफ़र का फायदा मिल सके. फिलहाल कोच के सिर्फ टॉप पर AC वेंट होता है

3/5

बदल गया रंग

बर्थ के डिजाइन और कुशन में सुधार किया गया है. वहीं कोच के कलर पैटर्न में भी बदलाव किया गया है.

 

4/5

शानदार झलक

मिडिल और अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए आसान सीढ़िया भी दी गई हैं.

5/5

सुरक्षा मानकों पर जोर

आपातकालीन स्थिति विशेषकर आग लगने के दौरान बचाव के लिए आधुनिक फायर सेफ्टी इंतजाम किए गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link