धनतेरस पर सस्‍ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, 9 नवंबर से शुरू हो रही ये स्कीम

धनतेरस का त्योहार आने वाला है और इस मौके पर सोने खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन इस बार सरकार सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है.

1/5

इस दिन शुरू होगी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम

केंद्र सरकार एक बार फिर 9 नवंबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू करने वाली है. आपको बता दें कि इस दौरान सोने में निवेश करना सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है. हालांकि आप इसे फिजिकली नहीं खरीद सकते. इस स्कीम में सिर्फ बॉन्ड की खरीदारी कर निवेश किया जा सकता है.

2/5

इतनी रुपये प्रति ग्राम होगी बॉन्ड की कीमत

आरबीआई के मुताबिक, स्वर्ण बॉन्ड के लिए इंडियन बुलियन एण्ड जूलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा 999 शुद्धता के सोने के प्रकाशित सामान्य औसत बंद भाव पर आधारित है. इसके तहत दाम 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय हुआ है. सरकारी स्वर्ण ब्रॉन्ड योजना 2020-21 की आठवीं श्रृंखला के लिए आवेदन 9 से 13 नवंबर 2020 के बीच स्वीकार किए जायेंगे.

3/5

ऑनलाइन आवेदन करने पर मिलेगी छूट

सरकार ने केंद्रीय बैंक के साथ विचार विमर्श के बाद यह तय किया है कि स्वर्ण बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को बॉन्ड की तय कीमत पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी. ऐसे निवेशकों को आवेदन के साथ भुगतान भी डिजिटल तरीके से ही करना होगा. यानी ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य (Issue Price) 5,127 रुपये प्रति ग्राम होगा.

4/5

8 साल होती है बॉन्ड की अवधि

बताते चलें कि ये बॉन्ड 8 साल की अवधि के लिए जारी किए जाते हैं और 5 साल के बाद इससे बाहर निकलने का विकल्प भी होता है. आवेदन कम से कम एक ग्राम और उसके गुणक में जारी किए जाते हैं. 

5/5

1 ग्राम से 4 किलो तक खरीद सकते हैं सोना

व्यक्तिगत निवेशक न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलो तक के लिए निवेश कर सकता है. हिन्दू अविभाजित परिवार के लिए 4 किलो और ट्रस्ट आदि के लिए किसी एक वित्त वर्ष में अधिकतम 20 किलो तक निवेश की अनुमति है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link