खुशखबरी! DTC के मुसाफिरों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बस पास सेवा, घर बैठे मिलेगा Pass

DTC बसों में रेगुलर सफर करने वाले दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें अब पास लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ये पास उन्हें घर बैठे ही मिल जाएगा.

1/4

यहां देना होगा e-Pass के लिए आवदेन

DTC की ओर से बताया गया है कि ये ऑनलाइन सुविधा 24 घंटे और सातों दिन चलेगी. यात्री दिल्ली सरकार की पास सेवा से जुड़ी वेबसाइट www.dtcpass.delhi.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

2/4

ये जानकारियां भरनी होंगी

यहां पर यात्रियों को अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि जैसी जानकारियां भरनी होंगी साथ ही एक फोटो भी अपलोड करनी होगी. DTC यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल एसी और नॉन एसी बसों के लिए सभी सामान्य और रियायती पास के लिए कर सकते हैं. 

3/4

पेमेंट भी ऑनलाइन

फॉर्म भरने के बाद अब बारी पेमेंट की, इस ऑनलाइन सुविधा के तहत भुगतान सभी डिजिटल माध्यमों से किया जा सकता है. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, BHIM UPI के जरिए यात्री पेमेंट कर सकते हैं. DTC बस पास को रद्द करने के लिए, यात्री को मूल बस पास डीटीसी के किसी भी पास सेक्शन में वापस करना होगा. रिफंड राशि सीधे यात्री के बैंक खाते में चली जाएगी.

 

4/4

तुरंत मिलेगा e-Pass

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस सुविधा की वजह से लोगों को कोरोना संकट महामारी के बीच बस डिपो में लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं होगी. परिवहन विभाग बताया कि इस सेवा के तहत सभी तरह के सामान्य पास की बुकिंग कराकर उन्हें तत्काल डाउनलोड किया जा सकता है. रियायती पास (Concessional pass) अगले कार्य दिवस (Working Day) यात्री के रजिस्टर्डर मोबाइल नंबर पर और ई-मेल पर भेज दिया जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link