DA Hike: बैंक कर्मचारियों की होली में घुलेंगे खुशियों के रंग, मार्च से बढ़ने वाली है सैलरी

DA Hike: सरकारी बैंक में काम करने वालों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि उनकी सैलरी बढ़ने वाली है. सरकारी बैंक के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3.3 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक के लिए है. इंडियन बैंक्‍स एसोसिएशन (IBA) ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 08 Feb 2021-3:20 pm,
1/6

प्राइस इंडेक्स में बढ़ोतरी

AIACPI (All India Average Consumer Price Index) अक्‍टूबर 2020 में बढ़कर 7855.76 पर पहुंच गया. इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नवंबर और दिसंबर में यह क्रमश: 7882.06 और 7809.74 हो गया है.  

2/6

ऐसे कैलकुलेट होगा DA

DA स्‍लैब 7849-6352= 1497/4=374 Slabs पिछली तिमाही में स्‍लैब = 341 DA में बढ़ोतरी = 374-341=33 Slabs (3.3%)

3/6

ये है पूरा हिसाब किताब

SBI PO का शुरुआती बेसिक 27000 रुपए होता है. DA में 3.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से सैलरी करीब 900 रुपए महीना बढ़ेगी. इसमें 4 इंक्रीमेंट भी जुड़ेंगे. प्रमोशन के बाद अधिकतम बेसिक 42000 रुपए तक चला जाता है. इतनी बेसिक पाने वाले PO की सैलरी में करीब 1386 रुपए का फर्क पड़ेगा. वहीं ऊपर के अधिकारी की सैलरी में हजारों रुपए की बढ़ोतरी होगी.

4/6

8.5 लाख बैंकरों को फायदा

बता दें कि Coronavirus महामारी के बीच 8.5 लाख बैंकरों के लिए 2020 अच्‍छा रहा. बैंक कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक संघ (IBA) के बीच सैलरी में 15% सालाना बढ़ोतरी को लेकर समझौता हुआ था. इस समझौते से बैंकों पर 7,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आया है.

5/6

2020 में बढ़ी सैलरी

यह फैसला बैंक प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन IBA और बैंकों के कर्मचारियों-अधिकारियों की यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (UFBU) के सदस्यों के बीच बैठक में हुआ था.

6/6

बैंक यूनियन से समझौता

बैंक यूनियंस और IBA के बीच समझौते के मुताबिक यह वेतन बढ़ोतरी नवंबर 2017 से प्रभावी है. यानि बैंकरों को करीब 30 महीने का एरियर भी मिला. समझौते के मुताबिक वेतन और भत्तों में सालाना 15 प्रतिशत बढ़ोतरी 31 मार्च 2017 के वेतन बिल के आधार पर होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link