EPF खाते के लिए UAN एक्टिवेट करना है जरूरी, नहीं तो हो सकती है परेशानी!

UAN Activate: PF आपके PF खाते में कितना बैलेंस है इसे चेक करने, पैसा निकालने या खाता बंद करने के लिए सबसे जरूरी UAN है, अगर आपने अबतक अपना UAN एक्टिवेट नहीं किया है तो इसे तुरंत कर लें. हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे आसान तरीका

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 07 Dec 2020-12:47 pm,
1/6

क्या होता है UAN

EPF का पैसा चेक करने के लिए हर सब्सक्राइबर को एक UAN यानि Universal Account Number दिया जाता है. इस UAN के जरिए ही आप अपना EPF बैलेंस और कई जानकारियां ले सकते हैं. यह नंबर पूरे सेवाकाल में एक ही मिलता है. 

 

2/6

नौकरी बदलेगी, UAN नहीं

नौकरी बदलने के बावजूद UAN नंबर हमेशा एक ही रहता है. यानि बार बार आपको PF ट्रांसफर कराने का झंझट नहीं होता है, आपको नई कंपनी में सिर्फ UAN देना होता है. तो सबसे पहले आपको अपना UAN नंबर एक्टिवेट करना होगा. अगर आपको अपना UAN नहीं पता है, तो EPFO की वेबसाइट से इसे पता कर सकते हैं.

 

3/6

UAN से होते हैं PF से जुड़े कई काम

UAN के जरिए आप ऑनलाइन PF ट्रांसफर, बैलेंस चेक और विदड्रॉ की सुविधा हासिल कर सकते हैं. आपके पुराने और नए सभी अकाउंट इस UAN में दिखाई देते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आप अपना UAN कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं. 

 

4/6

UAN को कैसे एक्टिवेट करें

1. EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://epfindia.gov.in/site_en/ पर जाएं और services पर क्लिक करें  2. इसके बाद For Employees में क्लिक करें फिर Member UAN/online services पर क्लिक करें  3. यहां से आप UAN के पोर्टल पर चले जाएंगे. जहां नीचे की तरफ Important Links में Activate UAN का ऑप्शन दिखेगा, इसे क्लिक करें

5/6

पोर्टल पर सभी जानकारियां भरें

4. यहां आपको अपना UAN, मेंबर ID, नाम मोबाइल नंबर, आधार, PAN, ई-मेल ID जैसी जानकारियां डालनी होंगी 5. अब आपको Get authorization PIN पर क्लिक करना होगा. 6. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP नंबर आएगा, इसे डालें और Validate OTP पर क्लिक करें 7. इसके बाद आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा.

6/6

कैसे जानें UAN स्टेटस

1. अपना UAN स्टेटस पता करने के लिए आपको http://uanmembers.epfoservices.in/check_uan_status.php पर क्लिक करना होगा. 2. इसके बाद एक पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारियां भरें फिर चेक स्टेटस पर क्लिक करें 3. आपको एक मैसेज दिखेगा, जिसमें आपको UAN नंबर मिलने की जानकारी दी गई होगी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link