इंतजार हुआ खत्म! Hyundai ने पेश की स्पोर्टी लुक वाली i20 N Line, 25,000 रुपये में कर सकते हैं बुक

Hyundai i20 N Line: साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने आज अपनी i20 N Line से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह भारत में परफॉर्मेंस ओरिएंटेड N लाइन रेंज की कारों को लॉन्च करेगी. ऐसे में Hyundai i20 N भारतीय बाजार में इस लाइन की पहली कार होगी.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 24 Aug 2021-12:17 pm,
1/5

Hyundai ने पेश की i20 N Line

आज इस कार से पर्दा उठने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस लॉन्च किया जाएगा और आने वाले कुछ हफ्तों में ही इस कार की बिक्री शुरू हो सकती है. माना जा रहा है कि इसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. 

2/5

25,000 रुपये में कर सकते हैं बुकिंग

इस कार की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. Hyundai i20 N Line को आप 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. 

3/5

कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए

N Line को स्टैंडर्ड i20 से अलग करने के लिए इसमें कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव किए गये हैं. Hyundai i20 N Line मोटरस्पोर्ट इंस्पायर्ड गाड़ी है जिसमे 1.0 Turbo GDI Engine दिया गया है. 

4/5

कार में 58 कनेक्टेड फीचर्स

जहां तक फीचर्स की बात है तो एक फीचर लोडेड कार होगी. Hyundai i20 N Line में 58 कनेक्टेड फीचर्स हैं. इस कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसमें एक्सक्लूसिव 3 स्पोक स्टीयिरंग व्हील दिया गया है. 'N' इसकी सीटों स्टिच किया गया है और मेटल के पैडल्स दिए गये हैं.  

5/5

कीमतों का खुलासा नहीं

जहां तक इस कार की कीमत की बात है तो अभी इसकी कीमत का खुलासा हीं किया गया है. लेकिन एक बात तो तय है कि इसकी कीमत i20 Turbo से ज्यादा ही होगी. Hyundai की i20 N Line देश के 97 शहरों में 188 सिग्नेचर आउटलेट्स में ही मिलेगी, जहां से Alcazar की बिक्री होती है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link