यहां मिलता है पानी से भी सस्ता Petrol! SAARC देशों में सबसे ज्यादा कीमत भारत में

पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum companies) ने रविवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (national capital Delhi) में पेट्रोल 84.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. हालांकि राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) में पेट्रोल अब शतक के और करीब पहुंच चुका है. यहां पर पेट्रोल 95.50 रुपये और डीजल 87.46 रुपये का हो गया है. हालांकि हम आपको आज वो देश बता रहे हैं, जहां पानी से भी सस्ता पेट्रोल है.

1/3

इन देशों में एक लीटर पानी से भी सस्ता पेट्रोल

हालांकि विश्व में कई सारे देश ऐसे भी हैं जहां पर पेट्रोल-डीजल को खरीदने के लिए आपको एक लीटर पानी की बोतल से भी कम कीमत चुकानी होगी. विश्व के तीन देशों वेनेजुएला, ईरान और अंगोला में पेट्रोल की कीमत 20 रुपये लीटर से भी कम है. वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत 4 जनवरी को 1.46 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं ईरान में पेट्रोल की कीमत 4.24 रुपये और अंगोला में 17.88 रुपये है. 

2/3

इन देशों में सबसे महंगा है पेट्रोल

पेट्रोल के सबसे महंगे रेट की बात करें तो ग्लोबल पेट्रोल डीजल प्राइस डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक, हांगकांग में यह 169.21 रुपये प्रति लीटर, सेंट्रल अफ्रिकन रिपब्लिक में 150.29 रुपये, सीरिया में 149.08 रुपये, नीदरलैंड में 140.90 रुपये, नार्वे में 135.38 रुपये और फिनलैंड में यह 133.90 रुपये है. इंग्लैंड में पेट्रोल 116 रुपये, स्विटजरलैंड में 115 रुपये, जर्मनी में 116 रुपये, जापान में 93.62 रुपये, ऑस्ट्रेलिया में 68.91 रुपये, अमेरिका में 50.13 रुपये और रूस में 42.69 रुपये प्रति लीटर है.

3/3

सार्क देशों में भारत में है सबसे महंगा पेट्रोल

पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है. पड़ोसी देशों की बात करें तो चीन में 72.62 रुपये, नेपाल में 67.41 रुपये, अफगानिस्तान में 36.34 रुपये, बर्मा में 43.53 रुपये, पाकिस्तान में 48.19 रुपये, भूटान में 49.56 रुपये और श्रीलंका में 62.79 रुपये प्रति लीटर है जबकि भारत में करीब 95 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link