Jeep की नई Grand Cherokee से उठा पर्दा, देखिए इस इलेक्ट्रिक SUV में क्या होगा खास

Jeep New Electric SUV: दुनिया के बड़े बड़े ऑटोमेकर्स अब Fossil Fuels (पेट्रोल-डीजल) को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मैन्यूफैक्चरिंग की तरफ बढ़ चुके हैं. इस लिस्ट में अब Jeep का नाम भी शामिल हो गया है. Jeep की सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया जाएगा, इसकी शुरुआत Grand Cherokee 4xe से हो रही है.

1/4

Jeep Grand Cherokee 4xe हाइब्रिड

Jeep ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में एंट्री अपनी Cherokee 4xe plug-in hybrid से की है. Jeep ने 2022 Jeep Grand Cherokee 4xe प्लग इन हाइब्रिड की पहली झलक पेश की है.  ग्रैंड चेरोकी की पहली झलक को दिखाते हुए Jeep का कहना है कि 2025 तक हर SUV सेगमेंट में जीरो एमिशन मॉडल रखने की प्लानिंग की गई है

 

2/4

Grand Cherokee इलेक्ट्रिक की पहली झलक

2022 Jeep Grand Cherokee 4xe प्लग इन हाइब्रिड की ये पहली आधिकारिक झलक है. ये Jeep ब्रैंड की 80वीं सालगिरह के मौके पर किया गया है. Jeep Wrangler 4xe, Compass 4xe और Renegade 4xe के बाद Stellantis के स्वामित्व वाली अमेरिकी SUV निर्माता कंपनी का यह चौथा प्लग-इन हाइब्रिड व्हीकल है.

3/4

ऑफिशियल लॉन्च में आएगी डिटेल्स

2021 न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो और इसमें प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट सहित ग्रैंड चेरोकी लाइनअप की पूरी सीरीज शामिल होगी. पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन और दूसरे डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं. इसकी कीमत क्या होगी, इसे लेकर भी ज्यादा डिटेल्स नहीं हैं. इनके बारे में ऐलान इसके ऑफिशियल लॉन्च के दौरान किए जाने की उम्मीद है.

 

4/4

सभी 14 ब्रैंड्स को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारेंगे

Stellantis ने इस बात की भी पुष्टि की है कि उसकी आने वाली सभी Wagoneer और Grand Wagoneer फुल साइज लग्जरी SUVs के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन उतारे जाएंगे. Stellantis का कहना है कि इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोग्राम के तहत सभी 14 ब्रैंड्स को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारा जाएगा, Jeep भी इन्हीं 14 ब्रैंड्स में से एक है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link