ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में किसे मिली कितनी रेटिंग? जानें क्या आपकी कार भी है इस सूची में शामिल

नई दिल्ली: नई कार को खरीदते वक्त उसकी खूबसूरती के साथ हमारा ध्यान गाड़ी की मजबूत यानी सेफ्टी फीचर्स पर भी जाता है. किसी दुर्घटना की आशंका में वो कार कितनी सुरक्षित और मजबूत साबित होगी, इसका पता क्रैश टेस्ट (Crash Test) में लगता है. पहले लोग सिर्फ कीमत पर ध्यान देते हुए सपनों की गाड़ी चुनते थे लेकिन जागरूकता के दौर में लोग सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान दे रहे हैं. क्रैश टेस्ट हर ऑटो निर्माता कंपनी को कार के मॉडल को लॉन्च करने के साथ ही करना होता है, ताकि ग्राहकों को पता रहे कि इस सबसे जरूरी टेस्ट में कार को कितनी रेटिंग मिली. ऐसे में आइए आपको बताते हैं NCAP की वेबसाइट के मुताबिक देश में मौजूद 10 सबसे सुरक्षित गाड़ियां कौन सी हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 05 Jun 2021-2:57 pm,
1/10

महिंद्रा XUV 300

कार निर्माता कंपनियों के अलावा क्रैश टेस्ट ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) कराती है. देश की दस सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में तीन ने पूरे 5-स्टार हासिल किए, जबकि बाकी 7 को 4 स्टार मिले हैं. पहले पायदान पर जिन तीन मॉडल्स को जगह मिली उसमें से एक महिंद्रा XUV 300 है. इसने 17 में से 16.42 AOP हासिल कर ग्लोबल NCAP टेस्ट में हाई स्कोर दर्ज किया. ये गाड़ी 2 एयरबैग, ABS, चारों पहियों के लिए डिस्क ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स के साथ आती है. 

फोटो साभार: (mahindraxuv300.com)

2/10

टाटा नेक्सन

टाटा Nexon ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार हासिल करने वाली पहली मेड-इन-इंडिया कार थी जिसने नया इतिहास रच दिया था. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 16.06 नंबर मिले. इस कॉम्पैक्ट SUV ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन की रेंज में 49 में से 25 नंबर हासिल किए. वहीं दो एयरबैग और ABS के साथ, टाटा Nexon इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन और इमरजेंसी ब्रेक असिसटेंस है.

 

फोटो साभार: (tatamotors.com)

3/10

टाटा अल्ट्रोज

टाटा समूह की अल्ट्रोज, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित होने वाला दूसरा भारतीय मॉडल था. टाटा की प्रीमियम हैचबैक ने भी एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.13 पॉइंट्स हासिल किए वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 29 पॉइंट हासिल किए. अल्ट्रोज़ में अपने प्रतिद्वंद्वियों मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई i20 की तरह ही दो एयरबैग, ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज है. 

 

फोटो साभार: (tatamotors.com)

4/10

महिंद्रा मराजो

महिंज्रा की मराजो ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय MPV है. इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए संभावित 17 में से 12.85 अंक हासिल किए, वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से Marazzo ने 49 में से 22.22 अंक हासिल किए. 2 एयरबैग, ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और हर पहिए के लिए डिस्क ब्रेक महिंद्रा MPV पर एक ठीक-ठाक मानक के रूप में दिए जाने वाले कुछ जरूरी सेफ्टी फीचर्स हैं.

5/10

वोक्सवैगन पोलो

ग्लोबल NCAP की रेटिंग के अनुसार, वोक्सवैगन पोलो भारत में बिक्री के लिए शीर्ष पांच सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनी हुई है. वोक्सवैगन इंडिया ने खुद को तेजी से बदलकर ये मुकाम हासिल किया.  इसने पूरी रेंज में दो एयरबैग स्टैंडर्ड बनाए. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन पर 12.54 अंक पाने के अलावा, इसे बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से 3-स्टार (29.91 अंक) मिले हैं. Polo में दो एयरबैग और ABS स्टैण्डर्ड हैं.

 

फोटो साभार: (volkswagen.co.in)

6/10

महिंद्रा थार

सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार को बीते साल 2020 के अंत में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले, जिसके बाद इसकी इमेज और सुधरी. थ्री डोर 4x4 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 12.52 अंक वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट सुरक्षा के लिए 41.11 अंकों के साथ चार स्टार हासिल किए. 

 

फोटो साभार: (mahindra.com)

7/10

टाटा टिगोर 4 स्टार

टाटा Tigor को भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में फोर-स्टार रेटिंग के रूप में बड़ी कामयाबी मिली है. Tigor को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए संभावित 17 में से 12.52 अंक मिले. 

 

 

फोटो साभार: (tatamotors.com)

8/10

टाटा टियागो 4 स्टार

टाटा Tiago को भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग से संतुष्टि हासिल करनी पड़ी. इस सेगमेंट में 4 स्टार हासिल करना इस मॉडल के लिए बड़ी कामयाबी हासिल करने जैसा रहा. Tiago को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए संभावित 17 में से 12.52 नंबर मिले. Tiago में ड्यूल एयरबैग्स और ABS स्टैण्डर्ड हैं, लेकिन ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज की कमी है. इस कमी के बावजूद, इसने बच्चों की सुरक्षा के लिए Tigor के तरह ही 3-स्टार (34.15 अंक) हासिल किए. 

फोटो साभार: (tatamotors.com)

9/10

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा

ग्लोबल क्रैश टेस्ट की लिस्ट में भारत की सबसे बड़ी ऑटो कार प्रोडक्शन कंपनी मारुति सुजुकी के इस एकलौते मॉडल ने जगह बनाई. विटारा ब्रेज मारुति सुजुकी को वो पेशकश है, जिसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार हासिल किए हैं. इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 12.51 अंक हासिल हुए.

 

फोटो साभार: (marutisuzuki.com)

10/10

रेनॉल्ट ने बनाई जगह

7-सीटर रेनॉल्ट ट्राइबर फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी का पहला वो मॉडल बन गया जिसे 1 जून, 2021 को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मोर्चे पर, रेनॉल्ट ट्राइबर ने 4-स्टार रेटिंग हासिल की. इस मॉडल ने संभावित 17 में से 11.62 अंक हासिल किए. ट्राइबर ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए तीन स्टार हासिल किए. 

 

(फोटो साभार: renault.co.in)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link