LIC IPO: ग्रे मार्केट में लगातार बढ़ रहा एलआईसी का शेयर, ये हैं 5 सबसे बड़े आईपीओ

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ का न‍िवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. एंकर न‍िवेशकों के ल‍िए यह शेयर 2 मई को ओपन हो चुका है. र‍िटेल न‍िवेशकों के ल‍िए आईपीओ को 4 मई को खोला जाएगा और यह 9 मई को बंद होगा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 02 May 2022-3:43 pm,
1/5

Paytm IPO

एलआईसी से पहले य‍ह र‍िकॉर्ड पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के नाम दर्ज है. नवंबर 2021 में आने वाले इस आईपीओ का टोटल साइज 18300 करोड़ रुपये था. न‍िवेशकों की तरफ से इस इश्‍यू को अच्‍छा र‍िस्‍पांस नहीं म‍िला था. यह इश्‍यू प्राइस 2150 रुपये के मुकाबले 1955 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ था.

2/5

Coal India IPO

पेटीएम से पहले कोल इंड‍िया का आईपीओ 2010 में आया था. उस समय इस सरकारी कोयला खनन कंपनी ने बाजार से 15000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा जुटाए थे. इस आईपीओ को इनवेस्‍टर्स का जबरदस्‍त सपोर्ट म‍िला था. यह आईपीओ 245 रुपये के मुकाबले 17 प्रत‍िशत के प्रीम‍ियम के साथ 288 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ था.

3/5

Reliance Power IPO

अन‍िल अंबानी की कंपनी र‍िलायंस पावर (Reliance Power) 2008 में आईपीओ लेकर आई थी. उस समय यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. इसका साइज 11,563 करोड़ रुपये था. र‍िलायंस पावर के आईपीओ का इश्‍यू प्राइस 450 रुपये था, जो 22 प्रत‍िशत के प्रीम‍ियम के साथ 548 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ था.

 

4/5

GIC IPO

सरकारी बीमा कंपनी जनरल इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन इंड‍िया ल‍िम‍िटेड (General Insurance Corporation India Ltd.) यानी जीआईसी इंड‍िया के आईपीओ का साइज 2017 में 11,176 करोड़ रुपये था. इस आईपीओ का इश्‍यू प्राइस 912 रुपये था लेक‍िन यह 850 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ था.

5/5

SBI Cards IPO

एसबीआई की सब्‍स‍िड‍ियरी एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) का आईपीओ 2020 में बाजार में ल‍िस्‍ट हुआ है. इस आईपीओ के जर‍िये कंपनी ने 10,355 करोड़ रुपये इकट्ठा क‍िया था. इस आईपीओ का इश्‍यू प्राइस 755 रुपये था लेक‍िन यह 658 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ था. (Image Credit : SBI Cards)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link