Mahindra ने अपनी Cars की कीमत 1 लाख रुपये तक बढ़ाई, यहां देखें गाड़ियों की नई Price List
Mahindra ने अपनी सभी कारों की कीमत में लगभग 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इस साल महिंद्रा ने लगातार तीसरी बार अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है. गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने मई में अपनी कारों की कीमत बढ़ाई थी. Mahindra ने सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थार के सभी वैरिएंट्स में की है. आइये जानते हैं किस कार की कितनी कीमत बढ़ी है.
Mahindra Thar SUV की कीमत में लगी आग
महिंद्रा ने अपने कार्स में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थार में की है. Mahindra Thar SUV के सभी वेरिएंट की कीमत में 42,300 रुपये से 1,02,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. Thar Ax वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 67 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. इस तरह से थार की कीमत ने सबसे ज्यादा हिलाया है.
Alturas SUV की नई प्राइस
महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम SUV Alturas की कीमत में 3,094 रुपये की बढ़ोतरी की है. गौरतलब है कि इस एसयूवी की तुलना टोयोटो Fortuner और Ford Endeavour से की जाती है. इसके साथ ही कंपनी ने Sub 4m कॉम्पैक्ट SUV XUV300 की कीमत में भी 24,266 रुपये की बढ़ोतरी की है.
Marazzo MPV की कीमत भी बढ़ी
कंपनी ने Marazzo MPV की कीमत में भी 26 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा कंपनी ने स्कॉर्पियो की भी 30 से 40 हजार रुपये तक की कीमत बढ़ाई है. कंपनी इस साल नई गाड़ियां भी लॉन्च कर रही है. ऐसे में बढ़ती कीमत के बीच लोगों का आकर्षण कितना बढ़ता है ये आने वाला वक्त बताएगा.
Mahindra XUV 500 की नई कीमत
महिंद्रा कंपनी के XUV500 की कीमत में 2,192 रुपये की बेस वेरिएंट और 3,188 रुपये की टॉप वेरिएंट में बढ़ोतरी की गई है. वहीं Mini SUV KUV100 की कीमत में कंपनी ने 3,016 रुपये से 3,344 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी की माने तो लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है.
Mahindra Bolero का नया एडिशन Neo
कार्स के दाम बढ़ाने के साथ ही महिंद्रा जल्द ही Bolero लाइनअप का नया एडिशन Neo लॉन्च करने वाली है. वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में 21,000 रुपये से 22,600 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही कंपनी ने Sub 4m कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 की कीमत में 24,266 रुपये की बढ़ोतरी की है.